भाजपा ही झारखंड को बना सकती है विकसित राज्य : उप मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को हजारीबाग पहुंचे. उन्होंने भाजपा नेता अभिमन्यु प्रसाद से उनके आवास प्रभु निवास में मुलाकात की.
हजारीबाग.
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को हजारीबाग पहुंचे. उन्होंने भाजपा नेता अभिमन्यु प्रसाद से उनके आवास प्रभु निवास में मुलाकात की. दोनों नेताओं ने झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि झारखंड में इस बार भाजपा की सरकार बननी तय है. भाजपा ही झारखंड को विकसित राज्य बना सकती है. इसके अलावा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव में भैया अभिमन्यु प्रसाद को कोडरमा लोकसभा का प्रभारी बनाया गया था. वहीं, छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री को प्रभासी प्रभारी के रूप में कोडरमा भेजा गया था. कोडरमा में दोनों एक-दूसरे से परिचित हुए थे. शिष्टाचार मुलाकात के समय दिलीप कुमार उर्फ डबलू, जितेंद्र जैन, मुलचंद साव, भैया नितेश, चंदन कुमार सोनी, प्रमोद सिंह, राजू, गोपाल, संतोष और संजय सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है