हाउस टू हाउस सर्वे कार्यों को गंभीरता से लेने का निर्देश

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार गुरुवार को हजारीबाग पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 7:34 PM
an image

सीइओ पहुुंचे हजारीबाग, कई बूथों का किया निरीक्षण

हजारीबाग.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार गुरुवार को हजारीबाग पहुंचे. द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत उन्होंने इचाक प्रखंड के बभनी, देवकुली, दाड़ीघाघर एवं नगर निगम के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत लोगों का नाम हटाने समेत मतदाता सूची में हुई त्रुटि को दूर करने को लेकर किये गये कार्यों की जानकारी ली. निरीक्षण के बाद उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं सभी एआरओ, एइआरओ के साथ बैठक की. उन्होंने द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024के तहत हाउस टू हाउस सर्वे कार्यों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया. कम वोटिंग वाले मतदान केंद्रों की जानकारी ली. उन्हाेंने मतदाता सूची को दुरुस्त करने, मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने, तीन व चार अगस्त को लगने वाले विशेष शिविर, हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान स्टीकर चिपकाने को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा भारत में अभी सिर्फ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version