11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने ऑनलाइन किया नगर निगम भवन का उदघाटन

नगर निगम का नवनिर्मित कार्यालय भवन का उदघाटन और हजारीबाग झील का सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चंदनकियारी कार्यक्रम से ऑनलाइन किया.

हजारीबाग झील के सुंदरीकरण पर खर्च होंगे 14 करोड़ रुपये

हजारीबाग.

नगर निगम का नवनिर्मित कार्यालय भवन का उदघाटन और हजारीबाग झील का सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चंदनकियारी कार्यक्रम से ऑनलाइन किया. विधिवत उदघाटन नगर विकास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन ने किया. मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार क्षेत्र के विकास के लिए कई बड़े कार्य किये हैं. आगे भी विकास करने के लिए अग्रसर है. निगम का आधुनिक कार्यालय भवन करीब 24.95 करोड़ की लागत से बनाया गया है. वहीं, हजारीबाग झील के सुंदरीकरण पर करीब 14 करोड़ रुपये खर्च होंगे. उदघाटन कार्यक्रम में सांसद मनीष जायसवाल भी निगम कार्यालय पहुंचे. नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि नगर निगम के नये भवन में सभी विभाग, जनप्रतिनिधि, कर्मचारियों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था है. इसमें कैंटीन, एटीएम, लिफ्ट, जनसुविधा केंद्र समेत सभी प्रकार की आधुनिक सुविधा है. मौके पर बरही विधायक उमा शंकर अकेला यादव, कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह, जानकी यादव, निसार अहमद, सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार, अनिल पांडेय, मुख्य अभियंता रामा शंकर राम कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह, संजय सिंह, रामचंद्र प्रसाद समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें