21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह दी जायेगी प्रोत्साहन राशि
नगर भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री बहन बेटी मुई कुई स्वालंबन प्रोत्साहन योजना विषय पर कार्यशाला हुई.
मुख्यमंत्री बहन बेटी मुई कुई स्वालंबन प्रोत्साहन योजना विषय पर कार्यशाला
बरही.
नगर भवन में बुधवार को मुख्यमंत्री बहन बेटी मुई कुई स्वालंबन प्रोत्साहन योजना विषय पर कार्यशाला हुई. बीडीओ क्रिस्टीना ऋचा इंदवार ने महिलाओं को इस योजना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 21 वर्ष से 50 वर्ष की गरीब महिलाओं को प्रति माह प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. इस योजना का लाभ उस महिला को मिलेगा जिसका नाम राशन कार्ड में हो. आवेदन के लिए पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड, मतदाता फोटो पहचान पत्र, राशन कार्ड, आधार से लिंक बैंक खाता जरूरी है. जिस महिला का पति आयकर दाता हो या सरकारी अथवा सरकार के वित्तपोषण संस्था में नौकरी करता हो या वहां से पेंशन पाता हो. वैसी महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. कार्यशाला में प्रशिक्षण डीलिंग असिस्टेंट जितेंद्र रविदास, कंप्यूटर ऑपरेटर मोहन मिर्धा, मुखिया, पंसस, पंचायत सचिव व आंगनबाड़ी सेविका शामिल हुए. बीडीओ ने बताया कि इस योजना में आवेदन करने की तिथि व आवेदन पत्र का फॉर्मेट सभी पंचायतों में शिविर लगाकर उपलब्ध कराया जायेगा व आवेदन प्रपत्र भरने की जानकारी दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है