टाटीझरिया. प्रखंड के झरपो शिशु विकास विद्यालय के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण किया और वनभोज का आनंद उठाया. सिवाने नदी भोला बाबा मंदिर के पास शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कई बच्चे शामिल हुए. इस दौरान बच्चों को नदी, जंगल और पेड़-पौधों के बारे में बताया गया. निदेशक ज्योतिष पंडा ने कहा कि वर्ष में एक बार बच्चों को वनभोज का लुत्फ उठाना चाहिए, जिससे बच्चों में खुशी और उमंग बनी रहती है. मौके पर प्रधानाध्यापक सत्यानंद पांडेय, शिक्षक प्रमोद पांडेय, सुरेश मिश्रा, रोहित कुमार, गीता देवी, अर्चना देवी, राजू साव, पिंटू साव, प्रेरणा कुमारी, आरुषि कुमारी, मनीषा कुमारी, पारूल प्रिया, अनीषा कुमारी, सिंधु कुमारी, रानी कुमारी, सोनपरी, सुप्रिया, अन्नु, रिया, सोनी, लक्ष्मी, परी, रौनक, आयुष, अंकित, अनुराग आर्यन, अमित, अमन, अनंत व अन्य बच्चें शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है