बरकट्ठा.
गंगपाचो गांव स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने 8वीं ताइक्वांडो चैंपियनशिप का खिताब जीता. कोडरमा में 28 जुलाई को आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया. आयोजन का उद्देश्य बेटियों को सुरक्षा प्रदान करना, मनोबल बढ़ाना, उत्साह बढ़ाना था. डिवाइन स्कूल के 42 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. इसमें राजेश कुमार को बेस्ट ऑफ द प्लेयर्स अवार्ड से नवाजा गया. साथ ही 21 सौ रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. राजेश कुमार को नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आगरा यूपी जाने के लिए चयनित किया गया है. प्रतियोगिता में डिवाइन स्कूल के 21 बच्चों ने गोल्ड मेडल, 14 ने सिल्वर और सात बच्चों ने ब्राउंज मेडल जीता. स्कूल को विजेता बनाने में कोच गुलाम हसन की अहम भूमिका रहा. निदेशक आइपी भारती ने बच्चों की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है