बरही.
श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को बाल संसद का चुनाव हुआ. प्रधानमंत्री कृष कुमार यादव, उप-प्रधानमंत्री रौशन कुमार यादव, वित्तमंत्री नमन राज, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री शहबाज अंसारी, कानून मंत्री इमरान अंसारी, स्वच्छता मंत्री आदित्य कुमार, बाल विकास मंत्री संजना कुमारी, पर्यावरण मंत्री आकाश टोप्पो, खेल मंत्री कुमोद कुमार, शिक्षा मंत्री शीतल सिंह व स्वास्थ्य मंत्री के पद पर कोमल कुमारी को चुना गया. सभी पदों के लिए स्कूल के छात्रों ने गुप्त मतदान किया था. लोकतांत्रिक प्रक्रिया से वोट डाले गए थे. तीन राउंड के मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया गया. स्कूल के प्राचार्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया का संचालन छात्रों के चुनाव आयोग ने भारती चुनाव आयोग के तर्ज पर किया. मतदान से लेकर मतगणना तक स्कूल में उत्साह व रोमांच का माहौल था. इससे छात्रों में लोकतंत्र के प्रति सम्मान बढ़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है