प्रावि मोकतमा में बाल संसद का गठन, संजना बनी प्रधानमंत्री

प्राथमिक विद्यालय मोकतमा में बाल संसद का गठन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य ऐनुल अंसारी ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 5:11 PM

इचाक.

प्राथमिक विद्यालय मोकतमा में बाल संसद का गठन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य ऐनुल अंसारी ने की. कार्यक्रम में सर्वसम्मति से संजना कुमारी को प्रधानमंत्री बनाया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री राहुल कुमार, स्वच्छता मंत्री आरुष कुमार, सुरक्षा एवं न्याय मंत्री सौरभ कुमार, पोषण मंत्री परी कुमारी, उपस्थिति मंत्री साक्षी कुमारी, शिक्षा मंत्री अनिशा कुमारी, कौशल विकास एवं पुस्तकालय मंत्री अंशी कुमारी, पर्यावरण मंत्री मीरा कुमारी, खेलकूद एवं सांस्कृतिक मंत्री राजन कुमार, संचार एवं जन सम्पर्क मंत्री समीरा कुमारी, पुस्ताकलय मंत्री युवराज कुमार और सफाई मंत्री पीहू, मिनी, हिमांशु कुमार को बनाया गया. मौके पर सहायक अध्यापक महेश कुमार मेहता, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सोनी समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version