Loading election data...

ख्रीस्त राजा हमें सत्य, शांति और स्वतंत्रता की राह दिखाता है

कैथोलिक इसाई धर्मावलंबियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर रोमन कैथोलिक रूपांतरण महागिरजाघर हजारीबाग में पूजा अर्चना की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:33 PM

हजारीबाग. कैथोलिक इसाई धर्मावलंबियों ने रविवार को ख्रीस्त राजा का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर रोमन कैथोलिक रूपांतरण महागिरजाघर हजारीबाग में पूजा अर्चना की गयी. हजारीबाग धर्मप्रांत बिशप आनंद जोजो के नेतृत्व में मिस्सा बलिदान पूजा संपन्न हुआ. पूजा के बाद गायक मंडली की ओर से ख्रीस्त राजा के व्यक्तित्व और उनके शिक्षाओं पर आधारित गीत संगीत प्रस्तुत किया गया. इससे कलिसीया का माहौल भक्तिमय हो गया. ढोल-नगाड़े के साथ निकाली गयी शोभायात्रा: पूजा अर्चना के बाद महागिरजाघर से शोभायात्रा निकाली गयी. यात्रा में शामिल विश्वासियों ने ख्रीस्त राजा की जय, हे ख्रीस्त तेरा साथ राज्य आये, ख्रीस्त हमारा राजा है के जयकारे लगा रहे थे. शोभायात्रा बिशप आनंद जोजो की अगुवाई में निकाली गयी. यात्रा महागिरजाघर से निकलकर संत रोबर्ट बालिका स्कूल, संत माइकल स्कूल, संत अन्ना स्कूल होते हुए संत जेवियर स्कूल परिसर पहुंचा. यहां दीपुगढ़ा एवं मरियम टोली की महिलाओं ने नृत्य व संगीत के माध्यम से यात्रा का स्वागत किया. बिशप आनंद जोजो का संदेश: पर्व के अवसर पर बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में अनुयायियों को कहा कि मनुष्य के ह्रदय में शांति, समाज में न्याय, प्रेम, भाईचारा, ईमानदारी और समानता से ही बेहतर समाज और देश की उन्नति के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि ख्रीस्त ऐसा राजा है, जो हमें सत्य, शांति और स्वतंत्रता की ओर ले जाने का राह दिखाता है. यात्रा समापन के बाद इसकी सफलता में योगदान देने वाले सभी सामाजिक एवं कैथोलिक संस्थानों के लोग कैथोलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ एवं यातायात में लगे कर्मियों एवं पुलिस जवान के योगदान पर आभार प्रकट किया है. कैथोलिक सभा अध्यक्ष पीटर पॉल टोप्पो, पारिस काउंसिल उपाध्यक्ष सिलास भेंगरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

ख्रीस्त राजा हमारे मन में राज करता है

इधर कैथाेलिक आश्रम बटुका में भी इसाई धर्मावलंबियों ने बटुका पारिस में ख्रीस्त राजा का पर्व उल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें शामिल विश्वासियों ने नृत्य, गीत और संगीत से शोभायात्रा को और भी अधिक भक्तिमय बना दिया. पल्ली पुरोहित ने अपने संदेश में कहा कि ख्रीस्त राजा का पर्व कोई आम तानाशाही राजा नही है. यह राजा हमारे मन में राज करता है, दिल का राजा है. इससे पूर्व गिरजाघर में मिस्सा पूजा से शोभायात्रा की शुरुआत की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version