19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईसाइयों ने पास्का समारोही मिस्सा पूजा धूमधाम से मनायी

प्रभु का रुपांतरण कैथोलिक महागिरजाघर हजारीबाग में खुशी का त्योहार पास्का का समारोही मिस्सा का आयोजन धूमधाम किया गया.

20हैज107में- मोमबती जलाते बिशप आनंद जोजो 20हैज108में- समारोह में शामिल महिलाएं 20हैज109में- आशीष पानी का छिड़काव करते हजारीबाग. प्रभु का रुपांतरण कैथोलिक महागिरजाघर हजारीबाग में खुशी का त्योहार पास्का का समारोही मिस्सा का आयोजन धूमधाम किया गया. इसमें हजारों की संख्या में कटली के कैथोलिक विश्वासी एवं हजारीबाग पल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों से धर्मावलंबी शामिल हुए. समारोही मिस्सा पूजा 19 अप्रैल की रात्रि 10:30 बजे शुरू हुई, जो 20 अप्रैल की सुबह 2.00 बजे विसर्जन के साथ हुई. 20 अप्रैल की सुबह सात बजे ईशु समाज के प्रोवेंशियल फादर विनसेंट ने ईस्टर का मिस्सा चढ़ाया. यह पर्व ईसाई समुदाय के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यीशु मसीह आज ही के दिन मृत्यु से जी उठे थे. यह पाप पर बड़ी जीत के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर किया जायेगा. उस पास्का मोमबत्ती से ही सारे विश्वासी अपनी-अपनी मोमबत्तियां जलाते हैं. यह पाप से अंधेरे संसार में पुनर्जीवित यीशु की रोशनी की प्रतीक है. विशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में बताया कि यीशु के पुनरुत्थान की विशेषता हमारे जीवन में कैसे बदलाव ला सकती है. कहा कि यीशु के मार्गदर्शन से अपने जीवन को और अपने आसपास के सभी लोगों को खुशी प्रदान करें. प्रभु यीशु का प्रेम ही हमारे जीवन में असल खुशी और आपसी प्रेम बढ़ायेगी. एपोस्टोलिक कार्मल के द्वारा बेदी, पास्का मोमबत्ती स्टैंड को सजाया गया. हजारीबाग कैथोलिक युवा संघ के सदस्यों ने प्रभु यीशु मसीह के जी उठने को प्रभावी ढंग से दर्शाया. दीपुगढ़ा के गायक मंडली ने मधुर गीत गाये. गायक मंडली के साथ पूरी कलीसिया शामिल हुई. कैथोलिक विश्वासियों के हाथों में जलते हुए मोमबत्तियां की आशीष उनके बपतिस्मा के प्रतिज्ञाओं को दोहराने के लिए पल्ली पुरोहित फादर एंथोनी, फादर रेमण्ड, फादर मनोज, फादर संतोष, फादर टॉमी, फादर प्रदीप एक्का के ने आशीष पानी का छिड़काव किया. मिस्सा समारोह के विसर्जन से पूर्व प्राथमिक सभा के अध्यक्ष पीटर पल टोप्पो के द्वारा पूरे चालीसा काल और विशेष कर पुण्य सप्ताह में हरेक कार्यक्रम को बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित करने के लिए पल्ली पुरोहित फादर एंथोनी उप-पल्ली पुरोहित फादर रेमंड, अन्य सहायक पुरोहित गणों को और विशेष कर प्रचारक फर्रदिनन्द लकड़ा को उनके भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया. समारोह को सफल बनाने में इग्नासियस हेंम्ब्रोम, सुशील लकड़ा, सुशील ओरिया, रंजीत कुजूर, सिलास भेंगरा, अगस्तीन मिंज, आलोक टोप्पो ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel