24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईसाई धर्मावलंबियों ने श्रद्धा के साथ मनाया गुड फ्राइडे का त्योहार

हजारीबाग ईसाई समुदाय के लोगों ने पवित्र शुक्रवार का पर्व श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया.

प्रभु यीशु ने क्रुस को ही मुक्ति का माध्यम बनाया- बिशप आनंद जोजो29हैज2में- महागिरजाघर में प्रार्थना करते बिशप आनंद जोजो एवं अन्य 29हैज3में- क्रुस यात्रा में शामिल ईसाई धर्मावलंबी हजारीबाग. ईसाई समुदाय के लोगों ने पवित्र शुक्रवार का पर्व श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया. शुक्रवार को महागिरजा घर कैथोलिक आश्रम में हजारीबाग और आसपास के सैकड़ों ईसाई धर्मावलंबी एकत्र हुए. यहां धर्म परांत बिशप आनंद जोजो समेत कई पुरोहिताें ने प्रभु यीशु के कलवारी पहाड़ी में क्रूस पर मरने की घटना को याद किया. प्रभु यीशु ने मानव जाति के पाप, क्षमा और कल्याण के लिए यातनायें सही इसको याद किया गया और अपने पाप के लिए प्रार्थना कर क्षमा मांगी. इस अवसर पर दीपुगढ़ा, मरियम टोली, सरना टोली, पतरातू, कोर्रा, नूतननगर के ईसाई धर्मावलंबी, धर्म बहन और धर्म बंधुओं ने क्रुस यात्रा के चौदह स्थानाें पर बारी-बारी प्रार्थना किया. क्रूस यात्रा गिरजाघर के मैदान में संपन्न हुआ. महागिरजाघर में बिशप आंनद जोजो की अगुवाई में दुखभोग पाट और प्रार्थना सभा हुई. पुरोहित मनोज तिर्की, रोशनी तिग्गा, फादर विजय के सहयोग से दुखभाेग यात्रा का पाट किया गया. बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु की क्रूस का मृत्यु और तीसरे दिन जीवित हो जाने की घटना को विश्वास की दृष्टि से देखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने अपने प्रेम और बलिदान के द्वारा क्रूस को ही मुक्ति का माध्यम बना दिया. उन्होंने कहा कि आज हमें प्रेम, क्षमा, परोपकार और विश्व बंधुत्व पर चलने की आवश्यकता है. प्रभु यीशु के मृत्यु दंड के तीसरे दिन शनिवार की मध्य रात्रि पर उनके जीवित हो उठने के अवसर पर ईस्टर का त्योहार मनाया जायेगा. इस अवसर पर 30 मार्च को महागिरजाघर में मिस्सा पूजा होगी. इधर गुड फ्राइडे का त्योहार नया बस स्टैंड के समीप सीएनआई चर्च में भी मनाई गई. प्रार्थना सभा के बाद रविवार 31 मार्च को सीएनआई विश्वासी सुबह कब्रिस्तानों में जाकर अपने परिजनों के लिए प्रार्थना करेगें. इसके लिए कब्रिस्तानों की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें