शहर की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे

जारीबाग शहर की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 9:25 PM

जयनारायण हजारीबाग. हजारीबाग शहर की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा कोई काम का नहीं है. ये कैमरे बिजली रहने पर ही एक्टिव रहती है. बिजली जाने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे बंद हो जाते हैं. शहर के हर गतिविधि सीसीटीवी में रिकॉर्ड नहीं हो पा रहा है. कुछ वर्ष पहले सभी सीसीटीवी कैमरा को सोलरप्लेट बैटरी के माध्यम से जोड़ा गया था. समय के साथ सीसीटीवी में लगे बैटरी खराब हो गयी. लेकिन इन खराब बैटरी को बदला नहीं जा सका. उसका खामियाजा शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है. इन गंभीर समस्याओं को लेकर जिम्मेदार पदाधिकारी संवेदनशील नहीं है. पुलिस कंट्रोल रूम बेकार : सीसीटीवी कैमरा के हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए तकिया मजार के पास एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम का जिम्मा सीसीआर पुलिस के अधीन है. कंट्रोल रूम में सीसीटीवी में शहर में होनेवाले हर गतिविधि टीवी स्क्रीन पर नजर आता है. अधिकतर टीवी स्क्रीन बंद है. कुछ टीवी स्क्रीन को कंट्रोल रूम से हटाकर दूसरे जगह सिप्ट कर दिया गया है. इन स्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरा में बैटरी नहीं शहर में मात्र 21 सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में है. लेकिन इन कैमरों में बैटरी से कनेक्शन नहीं दिया गया है. सिर्फ बिजली के कनेक्शन से सीसीटीवी कैमरा चलता है. शहर के इंद्रपुरी चौक, पानी टंकी, सदर अस्पताल गेट, पैगोड़ा चौक, केबी वीमेंश कॉलेज, कचहरी, नया बस स्टैंड के सामने, पोस्टऑफिस मोड़, नया बस स्टैंड में सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं. लेकिन इनमें बेटरी से कनेक्शन नहीं है. बिजली कटने के साथ यह कैमरा काम करना बंद कर देता है. सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा में बिजली कटने की स्थिति में इसे चालू रखने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version