12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच दल को देखते ही मां सेवा सदन के डॉक्टर और कर्मी फरार

जिला प्रशासन ने भ्रूण हत्या से निपटने के लिए पूरे जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच और कार्रवाई का आदेश जारी किया है.

अल्ट्रासाउंड सेंटर का सीओ और चिकित्सा प्रभारी ने की जांच

दो किमी के अंदर आधा दर्जन अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन

प्रतिनिधि, चौपारण

जिला प्रशासन ने भ्रूण हत्या से निपटने के लिए पूरे जिले में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच और कार्रवाई का आदेश जारी किया है. डीसी के आदेश पर चौपारण में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच के लिए प्रखंड स्तर पर सीओ संजय यादव व चिकित्सा प्रभारी डाॅ भुनेश्वर गोप ने जांच की. टीम ने सोमवार को मां सेवा सदन व एसएम मेमोरियल हाॅस्पिटल की जांच की. चिकित्सा प्रभारी डाॅ भुनेश्वर गोप ने बताया एसएम मेमोरियल अस्पताल व मां सेवा सदन में जांच की गयी है. जांच दल को देखते ही मां सेवा सदन में चिकित्सक व निजी अस्पताल के कर्मी फरार हो गये. एक मरीज एडमिट था. इसका इलाज एक नर्स द्वारा किया जा रहा था. नर्स से अस्पताल संचालक व अस्पताल के चिकित्सक का नंबर मांगा गया, तो उसने कुछ नहीं दिया. दो अस्पतालों की जांच की गयी.

जांच टीम की सूचना पर अल्ट्रासाउंड मशीन कर देते हैं गायब

सामुदायिक अस्पताल से महज दो किमी की दूरी पर आधा दर्जन अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हैं. चौपारण भ्रूण हत्या और लिंग परीक्षण का बड़ा केंद्र माना जाता है. नियम-कानून को ताक पर रख बिना लाइसेंस, बिना किसी टेक्नीशियन के कई साल से चलाया जा रहा है. जांच के नाम पर जब टीम पहुंचती है, तो मशीन हटा दी जाती है. छापेमारी से पहले ही अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालकों को छापेमारी की जानकारी मिल जाती है. चर्चा है कि सरकारी अस्पताल कर्मी का संरक्षण सेंटर संचालकों को प्राप्त है. इस कारण जांच के पहले ही सभी को सूचना मिल जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें