टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी: डीसी
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत घर-घर जाकर होगी टीबी की जांच
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत घर-घर जाकर होगी टीबी की जांच
हजारीबाग. टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को समाहरणालय में उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट टीबी फोरम कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सात दिसंबर से शुरू 100 दिवसीय जन जागरूकता सह जांच अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग जिले में टीबी की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करना है. घर-घर जाकर लोगों की जांच की जायेगी, टीबी के मरीज चिह्नित होने पर उनका निःशुल्क इलाज कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. उन्होंने सभी नागरिकों से इस अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग काे सहयोग करने का आग्रह किया. मौके पर उपायुक्त ने लोगों को टीबी के बारे में जागरूकता फैलाने की शपथ दिलायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है