अल्पसंख्यकों के लिए चलायी जा रही योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश

योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी के लिए आयोग के अध्यक्ष हैदायतुल्ला खान, उपाध्यक्ष शमशेर आलम शनिवार को हजारीबाग पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 7:35 PM

हजारीबाग.

झारखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याणार्थ चलाये जा रहे योजनाओं के कार्यान्वयन की जानकारी के लिए आयोग के अध्यक्ष हैदायतुल्ला खान, उपाध्यक्ष शमशेर आलम शनिवार को हजारीबाग पहुंचे. परिसदन भवन में झामुमो व कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया. आयोग ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जिले में चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी ली. उन्होंने अल्पसंख्यक विद्यालयों की स्थिति, कब्रिस्तानों की घेराबंदी व अल्पसंख्यक छात्रावास की स्थिति व अन्य मुद्दों पर कार्यकर्ताओं से फिडबैक लिया. इससे संबंधित कई आवेदन भी आयोग को दिये गये. फिडबैक के बाद आयोग के अध्यक्ष जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. आयोग ने अधिकारियों से जानना चाहा कि जिले में जितनी भी अल्पसंख्यक कल्याणार्थ योजनाएं चलायी जा रही है उनकी प्रगति पर जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुरानी योजनाएं जो लंबित है उसे जल्द से जल्द पूरी की जाय. नयी योजना को धरातल पर उतारने के लिए निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित विभागों को कार्य योजना बनाकर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद आयोग के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने बैठक से संबंधित जानकारी प्रेसवार्ता कर मीडिया कर्मी को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version