13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्जन ग्राउंड में आयुक्त ने किया झंडोत्तोलन

जिले में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम कर्जन ग्राउंड में हुआ.

हजारीबाग. जिले में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम कर्जन ग्राउंड में हुआ. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने झंडोत्तोलन किया. तिरंगे को सलामी दी. परेड का निरीक्षण किया. मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील भास्कर, डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, अपर समाहर्ता संतोष सिंह, एसडीओ शैलेश सिंह, आयुक्त के सचिव बासुदेव प्रसाद सहित जिले के सभी बड़े अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे. आयुक्त ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. वहीं, स्वतंत्रता आंदोलन में वीरगति प्राप्त शहीदों को नमन किया. स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. आयुक्त ने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिले का चहुंमुखी विकास हो रहा है. संचालित सभी महत्वाकांक्षी और कल्याणकारी योजनाओं को गति मिला है. उन्होंने कहा भारत देश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ा है. बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा का निदान हो रहा है. आयुक्त ने हजारीबाग जिले की उपलब्धियां को गिनाया. कहा 2024-25 में मनरेगा योजना में 23,13,040 लोगों को रोजगार मिला. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में 14 अगस्त तक 1,74,108 आवेदन प्राप्त किया गया है. वहीं, जिला समाज कल्याण की योजनाएं सभी क्षेत्र में जारी है. शिक्षा के क्षेत्र में हजारीबाग जिले ने उल्लेखनीय कार्य किया. माध्यमिक परीक्षा 2024 में 93.835 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया. वहीं, झारखंड शिक्षा योजना के अंतर्गत 39 चयनित स्कूलों में एनईपी गतिविधि का संचालन हो रहा है. 148 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास शुरू है. सभी बैंकिंग सेक्टर से शिक्षित बेरोजगार को रोजगार मिला है. उद्योग धंधे कल कारखाने को बढ़ावा दिया गया है. शिक्षा के साथ-साथ जिले में खेल को बढ़ावा दिया गया है. विभिन्न खेल गतिविधियों को पूरा किया जा रहा है. इससे पहले आयुक्त ने अपने आवास एवं प्रमंडलीय कार्यालय में झंडोत्तोलन किया, आरटीए में एसके गर्ग, डीटीओ में बैद्यनाथ कामती, निबंधन कार्यालय में राजेश एक्का, सेल टैक्स प्रमंडल एवं अंचल दोनों कार्यालय में अपर आयुक्त रतन लाल गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर विनोद कुमार मिंस, ध्रुव कुमार, नीरज कुमार, रंजीत कुमार, निलेश तिग्गा, सत्यम मिंस, मनीष कुमार, दिवाकर कुमार राज्य कर पदाधिकारी एवं ट्रेजरी ऑफिसर उज्जवल कुमार चौरसिया मौजूद थे. विष्णुगढ़. स्वतंत्रता दिवस पर विष्णुगढ़ और आसपास के इलाकों में झंडोत्तोलन किया गया. प्रखंड मुख्यालय में जयबुन निशा प्रमुख, विष्णुगढ़ थाना में थाना प्रभारी सागेन मुर्मू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह, पशु चिकित्सालय विष्णुगढ़ में डॉ चंदेश्वर कुमार, पंचायत भवन अलपीटो में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, केएसएसडीएम स्कूल बादी खरना में निर्देशक अशोक कुमार, मध्य विद्यालय विष्णुगढ़ में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, प्लस टू उच्च विद्यालय विष्णुगढ़ में प्रभारी प्रधानाध्यापक फणीश्वर नाथ महतो, मध्य विद्यालय कारगालों में प्रधानाध्यापक कामेश्वर प्रसाद महतो, पंचायत भवन में मुखिया मोतीलाल महतो, नागी पंचायत भवन में मुखिया कुंवर हंसदा, पंचायत भवन सारुकुदर में मुखिया उत्तम कुमार, पंचायत भवन सिरैय में मुखिया हेमंती देवी, संत मेरी पब्लिक स्कूल अलपीटो में जानकी शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय फाराचाच में प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार नापित के अलावा अन्य जगहों पर भी झंडोत्तोलन किया गया. पदमा में स्वतंत्रता दिवस पर सभी संस्थाओं में फहराया गया तिरंगा पदमा. पदमा प्रखंड में आजादी की 78वां वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख वीणा देवी, बीआरसी भवन में बीडीओ सह सीओ मोतीलाल हेंब्रम, पदमा ओपी परिसर में प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने तिरंगा फहराया. पदमा सीएचसी में नवनियुक्त प्रभारी डॉ धीरज कुमार, पशुपालन अस्पताल परिसर में डॉ नकुल मोदी, आरएन प्लस टू उवि में शिक्षक भगवान प्रसाद, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वार्डन मेनका मेहता, मां विंध्यवासिनी कॉलेज आफ एजुकेशन सह बीएड कालेज में प्राचार्य डॉ चेतलाल प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया. रोमी बंगला चौक पर पूर्व विधायक मनोज यादव, सूर्यपूरा पैक्स में अध्यक्ष उपेन्द्र मेहता, पदमा पंचायत भवन में मुखिया अनील मेहता, रोमी पंचायत भवन में मुखिया गुड़िया मेहता, बिहारी पंचायत भवन में मुखिया चंचला कुमारी, बंदरबेला पंचायत भवन में मुखिया विजय मेहता, कुटीपीसी पंचायत भवन में मुखिया सविता देवी, पदमा शहीद पार्क में उपमुखिया अजय मेहता, पदमा मध्य विद्यालय में प्रभारी हरेंद्र कुमार, जेएमएम पब्लिक स्कूल रोमी में निदेशक राजन कुमार ने तिरंगा फहराया. इससे पूर्व झंडोत्तोलन के बाद प्रखंड परिसर में दो आंदोलनकारियों बद्री सिंह और को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. कस्तूरबा गांधी विद्यालय में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया. विद्यालय की राज्य स्तरीय बैंड टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मौके पर जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, बीस सूत्री अध्यक्ष संजय यादव, उपप्रमुख सत्येन्द्र राणा, सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल मेहता , बीस सूत्री उपाध्यक्ष गौतम मेहता, सत्यनारायण महथा, अजय मेहता, नारायण यादव,कपील मेहता, राजकुमार दास,राजेन्द्र मेहता,दशरथ मेहता, कालीचरण मेहता, कमांडो मेहता, गोविंद मेहता, अभिजीत मेहता, जितेन्द्र मेहता, मंजू देवी, रामानंद गिरी, प्रमोद मेहता, मो नईम जावेद, रूबी देवी, रेखा देवी, सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. ::::बरकट्ठा में उत्साह से मना स्वतंत्रता दिवस समारोह बरकट्ठा. बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रेणु देवी, डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपांचो एवं मान सरोवर पब्लिक स्कूल घंघरी में विधायक अमित कुमार यादव, झामुमो कार्यालय में पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन किया. बरकट्ठा थाना में प्रभारी राजेश भोक्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ रत्ना रानी कुंज, गोरहर थाना में प्रभारी अजय कुमार सिंह, बालिका उवि में एचएम अभिषेक कुमार, कस्तूरबा गांधी स्कूल में वार्डन अंजू बाला क्रकेटा, उत्क्रमित कन्या उवि बेलकप्पी में छत्रु प्रसाद, आदिवासी विकास उवि शिलाडीह में मुजीब अंसारी, मवि तुईयो में हीरालाल राणा, आइलेक्स पब्लिक स्कूल में प्राचार्या कृष्णा चोपड़ा, शाइनिंग स्टार एकेडमी कोषमा में सुशील कुमार हितैषी, दिव्य कल्याण आश्रम के समीप विधायक अमित यादव, अरुण कुमार मेमोरियल स्कूल में मणिलाल चौधरी, छोटानागपुर कॉलेज बेड़ोकला में प्राचार्य बलदेव ठाकुर, प्रूडेंट पब्लिक स्कूल में राम प्रवेश साव, कन्या मवि विद्यालय में महेश प्रसाद चौधरी, जामिया हजरते फातमा जहरा कोनहराकला में मौलाना अब्दुल अजीज नूरी, शारदा पब्लिक स्कूल गंगपाचो में जिप सदस्य कुमकुम देवी, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल गंगपाचो में बासुदेव प्रसाद, डिसेंट पब्लिक स्कूल कपका में संतोष कुमार पांडेय, लिटिल फ्लावर विद्या मंदिर पेंसरा में रामप्रीत प्रसाद, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर चौधरी, प्रोजेक्ट 2 हाई स्कूल गैडा में रंजीत रविदास, उत्क्रमित उवि गोरहर में राकेश बिहारी पांडेय, उवि झुरझुरी में सुंदर यादव, उवि गंगपाचो में युगल ठाकुर, बालिका उवि में एचएम अभिषेक कुमार, मवि तुर्कबाद में राजेंद्र प्रसाद यादव, पीएम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कपका में सत्येंद्र प्रसाद, रेसिडेंशियल पब्लिश केंद्रीय विद्यालय बेड़ोकला में प्रिया रंजन, सन राइज पब्लिक स्कूल तुर्कबाद में निदेशक सुरेश कुमार साव, लीला गुरुकुल में जितेंद्र प्रसाद, संत मैरी पब्लिक स्कूल कोनहराकला में इमरान अशरफ, उवि कपका में महेश पासवान, मवि बरवां में पवन कुमार, मवि कलहाबाद में शिक्षक संघ प्रखंड अध्यक्ष शशीभूषण प्रसाद, मवि माधोपुर में यमुना बैठा, कन्या प्लस टू उवि बेलकप्पी में छत्रु प्रसाद, बैंक ऑफ इंडिया में शाखा प्रबंधक पवन कुमार, बरकट्ठा उत्तरी पंचायत भवन में मुखिया प्रमिला देवी, दक्षिणी में अब्बास अंसारी, बेलकप्पी में ललिता देवी, कोनहराखुर्द में मुन्नी देवी, झुरझुरी में प्रियंका कुमारी, चेचकप्पी में रीता देवी, सलैया में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष इन्द्रदेव प्रसाद, गंगपाचो में चिंता देवी, गयपहाड़ी में कलावती देवी, गैड़ा में सुमन देवी, चुगलामो में फूलवंती देवी, बेड़ोकला में रिंकी देवी ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. :::: पुरखों के योगदान को हमेशा अपनी यादों में बसाये हुए हैं : कुलपति हजारीबाग. विनोबा भावे विवि हजारीबाग के विनोदनी पार्क में स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया गया. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त सह विभावि कुलपति सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दी . उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्ति पाने के लिए हमारे देश के लाखों सपूतों ने अपना बलिदान दिया है. उनके त्याग एवं तपस्या से ही हम आज स्वतंत्र देश के नागरिक कहला रहे हैं. हम अपने पुरखों के योगदान को हमेशा अपनी यादों में बसाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के शुरुआत में ही बिहार- झारखंड में एकमात्र विवि विभावि को लगभग 100 करोड़ रुपये का अनुदान पीएम उषा योजना के तहत मेरु प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार से मिला है . इस योजना का कार्य जल्द ही धरातल पर उतरेगा. उन्होंने विभावि में स्थापित डिजिटल स्टूडियो को और गतिशील करने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि छह करोड़ की लागत से बने ट्राइबल स्टडी सेंटर के नये भवन में अध्यापन कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. केंद्रीय पुस्तकालय, कॉलेज के पुस्तकालय, विभाग के प्रयोगशाला, कॉलेज के प्रयोगशाला को और समृद्ध किया जायेगा. कहा कि विभावि ग्रीन एनर्जी के लक्ष्य को भी सोलर प्लांट लगा कर पूरा कर रहा है. इससे विभावि को बिजली तो मिल ही रही है, साथ में विभावि पर आर्थिक बोझ भी कम हुआ है. विभावि के विस्तार के लिए 50 एकड़ अतिरिक्त जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव राज्यपाल एवं राज्य सरकार को दिया गया है. नये परिसर में स्थानीय जरूरत, एनइपी 2020 एवं झारखंड हित को ध्यान में रखते हुए कई नये पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है. कार्यक्रम का संचालन ड़ॉ जॉनी रूफिना तिर्की ने किया. कार्यक्रम में सीनेट, सिंडिकेट, एकेडमिक कौंसिल , वित्त समिति के सदस्य , प्राचार्य, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी, स्व वित्त पोषित पाठ्यक्रम के निदेशक, सभी विभाग के विद्यार्थी , अभिभावक ,सेवानिवृत्त शिक्षक , कर्मचारी , डॉ शुकल्याण मोइत्रा, डॉ विनोद रंजन, डॉ मृत्युंजय प्रसाद समेत विवि के पदाधिकारी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे. शहर व आसपास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की धूम हजारीबाग. शहर व आसपास के क्षेत्रों में झंडोत्तोलन हर्षोल्लास के साथ मनाया. जगह-जगह पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. सिंदूर देवी मंडप में मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद उर्फ पंडिजी ने झंडोतोलन किया. मौके पर मुखिया सरोज देवी, राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. होटल मनोकामना, महिंद्रा शोरूम और होटल मिल मिलन में पूर्व जिप सदस्य विनाेद मेहता ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर नागेश्वर प्रसाद मेहता, निर्मल मेहता, प्रकाश मेहता, राजेंद्र मेहता, विपीन कुमार, सुरेश मेहता, अनुप मेहता, नरेश मेहता, निखिल, राकेश, पवन, नागेश्वर मेहता, पप्पू कुमार, सहदेव कुमार सहित अन्य शामिल थे. होटल मित मिलन में झंडोत्तोलन के बाद लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. बच्चों ने सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किया. मौके पर संचालन कृष्णा प्रसाद मेहता, सुरेश प्रसाद, अनिल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें