समीक्षा. एनटीपीसी के परियोजना प्रतिनिधियों के साथ डीसी की बैठक
हजारीबाग. उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को कार्यालय सभागार में एनटीपीसी के साथ समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने एनटीपीसी के अंतर्गत संचालित चट्टी बरियातू कोल माइनिंग परियोजना, केरेडारी कोल माइनिंग परियोजना, बादम कोल माइनिंग परियोजना और पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग परियोजना के प्रतिनिधियों से ट्रांसपोर्टिंग सड़क, स्कूल टैगिंग, ट्रांसपोर्टिंग, ओबी डंप, पेमेंट, जीएम लैंड से संबंधित कार्य, स्टेटमेंट छह, बिरहोर परिवारों के विस्थापन संबंधित मामलों की जानकारी ली. उपायुक्त ने अधिकारियों को जोरदाग गांव में बनी 2.2 किमी ट्रांसपोर्टिंग सड़क के निर्माण की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने निर्देश दिया है. जोरदाग स्कूल के बच्चों को मुंडाटोली स्कूल में शिफ्ट करने, स्कूल के लिए नयी जमीन चिह्नित करने और बिरहोर परिवारों को बसाने के लिए जमीन चिह्नित करने काे कहा है. इसके अलावा उपायुक्त ने केरेडारी कोल माइंस के पदाधिकारी से भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन, स्टेटमेंट 6, कन्वेयर कोरिडोर, शिफ्टिंग ऑफ हाउस की जानकारी ली. साथ ही अवैध रूप से बना रहे मकानों को ध्वस्त करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता संतोष सिंह, सदर डीसीएलआर सहित एनटीपीसी के प्रतिनिधि व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है