15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौपारण के कोचिंग सेंटरों में नहीं है अग्निशामक यंत्र

प्रखंड में संचालित आधा दर्जन कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण गुरुवार को बीडीओ सीमा कुमारी और सीओ संजय यादव ने किया.

चौपारण में आधा दर्जन कोचिंग सेंटर का बीडीओ ने किया निरीक्षण

चौपारण.

प्रखंड में संचालित आधा दर्जन कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण गुरुवार को बीडीओ सीमा कुमारी और सीओ संजय यादव ने किया. बीडीओ ने बताया कि दिल्ली में बेसमेंट में संचालित एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को देखते हुए डीसी के निर्देश पर कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है. श्री धर्म इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस चैथी मोड़, आरके स्टडी पॉइंट चतरा मोड़, मॉडर्न स्टडी सेंटर,सॉफ्टेक कंप्यूटर सेंटर सहित अन्य कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा मानकों को लेकर निरीक्षण किया गया. सीओ ने बताया कि जांच के क्रम में कोचिंग संस्थानों में अग्नि शामक सुरक्षा है या नहीं, छात्रों के इंटर और एग्जिट की क्या स्तिथि है, बैठने का कितना क्षमता है और कितना छात्र बैठ रहे हैं, एयर एडजस्ट फाइन की सुविधा है या नहीं, कोई कोचिंग बेसमेंट में नहीं चल रहा है. इन सभी बिंदुओं पर जांच की गयी. जांच के दौरान किसी भी कोचिंग में अग्निशामक नहीं पाया गया. प्रतिवेदन डीसी को भेज दिया गया है. साथ ही सभी कोचिंग संस्थानों को यथाशीघ्र अग्नि शामक, सेफ्टी सिस्टम सहित अन्य कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें