राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस की बैठक

विधायक उमा शंकर अकेला यादव के आवास पर बुधवार को कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 8:02 PM

चौपारण.

विधायक उमा शंकर अकेला यादव के आवास पर बुधवार को कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रो मंटु यादव ने की. बैठक में प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार झारखंड में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का आगमन होना तय है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक शिष्ट मंडल का गठन किया गया. गांव-गांव का भ्रमण कर कांग्रेस के संदेश को जन-जन तक पहुंचेगा. राहुल गांधी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लोगों को प्रेरित करेगा. बैठक में विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, रेवाली पासवान, अभिमन्यु प्रसाद भगत, नागेंद्र कुशवाहा, प्रह्लाद सिंह, बालकिशुन यादव, श्रीकांत सिंह, राजेश रंजन यादव, पप्पू यादव, मनोज यादव, सुरेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, नीरज सिंह, कोठरी सिंह, बैजु गहलौत, विष्णुधारी कुशवाहा, करुणा चंद्रवंसी, सुखदेव यादव, रामसुंदर प्रजापति, बीरबल साव, देवलाल साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version