समाधान भवन में कांग्रेस ने चुनावी समीक्षा

अंबा प्रसाद की सेवा एवं काम का उचित मूल्यांकन नहीं हो पाया .

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 7:35 PM

बड़कागांव : बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद के चुनावी परिणाम के बाद बड़कागांव समाधान भवन में कांग्रेस की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने परिणाम की समीक्षा की. इस दौरान पूर्व मंत्री योगेंद्र साव भी मौजूद थे. कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा समीक्षा बैठक में यह बात निकाल कर आयी कि विपक्ष भाजपा एवं आजसू गठबंधन को बड़कागांव की कई कंपनियों ने खुल कर मदद की. अंबा प्रसाद की सेवा एवं काम का उचित मूल्यांकन नहीं हो पाया . लोगों ने बताया कि मतदान से ठीक पहले भाजपा एवं आजसू के लोगों द्वारा धन बल का प्रयोग किया गया. सोशल मीडिया में कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अफवाह एवं फर्जी संदेशों को प्रसारित कराया गया. अंबा प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव को मेरे परिवार ने अपने खून पसीने से सीचा है. बड़कागांव की सेवा में मेरा सर्वस्व न्योछावर था है और रहेगा . वोट के रूप में मिले आशीर्वाद के लिए जनता जनार्दन का धन्यवाद करती हूं. मौके पर हाजी तबस्सुम, दीपक करमाली, संजय महतो, श्याम भार्गव, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, जमाल सागीर, प्रभु राम, गौतम कुशवाहा, रोहित सिंह, संजय साव, पंकज कुमार, मोहम्मद शमीम, शमशेर आलम, मो मुबारक समेत पंचायत के अध्यक्ष, कोर कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version