विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन की हुई समीक्षा हजारीबाग. जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों की बैठक हुई, जिसमें हजारीबाग में विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने की. मुख्य अतिथि हजारीबाग जिला चुनाव समीक्षा समिति के संयोजक पूर्व मंत्री बंधु तिर्की तथा विशिष्ट अतिथि जिला चुनाव समीक्षा समिति के सदस्य सुल्तान अहमद, रवींद्र झा तथा जिला संयोजक शांतनु मिश्रा उपस्थित हुए. बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, मंच मोर्चा के अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे. बंधु तिर्की ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कहां भूल और चूक हुई, इस पर चिंतन और मंथन कर इसे दुरुस्त किया जायेगा. अपेक्षा के अनुरूप पार्टी प्रदर्शन नहीं कर पायी, इससे कांग्रेस हताश नहीं है. झारखंड में महागठबंधन की सरकार है. बैठक में निसार खान, बरही सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अरुण साहु, मांडू सीट के प्रत्याशी रहे जयप्रकाश भाई पटेल, प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा, प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है