सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें जनता : डॉ मेहता
कांग्रेस नेता डॉ आरसी मेहता ने नगर पालिका क्षेत्र के मटवारी, कोर्रा, जबरा, देवांगना मुहल्ले में जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों को बताया.
हजारीबाग.
कांग्रेस नेता डॉ आरसी मेहता ने नगर पालिका क्षेत्र के मटवारी, कोर्रा, जबरा, देवांगना मुहल्ले में जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियों को बताया. जबरा में डॉ मेहता ने कहा कि झारखंड विभाजन के बाद पहली बार इस सरकार ने झारखंड वासियों के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी है. मुख्यमंत्री मंईयां महिला सम्मान योजना महिलाओं के लिए लाभकारी है. इस योजना के तहत झारखंड के 21 वर्ष से अधिक उम्र वाली महिलाओं को प्रत्येक माह एक हजार रूपये देगी. दो लाख तक कृषि कर्ज माफ, 200 यूनिट नि:शुल्क बिजली दिया जा रहा है. मौके पर सदर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव मेहता, संजय दास, शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ब्रजकिशोर मेहता, राजकुमार कुशवाहा, रामजी राम, गोलू मुंडा, रोहित राम, छोटेलाल महतो, सूरज राम, मुकेश पासवान, रिंकू, हरि शंकर साहू, प्रदीप सिंह, राजेंद्र राम सहित अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है