केंद्रीय गृहमंत्री के बयान के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी, विरोध प्रदर्शन

भीमराव आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने का विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 8:01 PM

नाराजगी. भारत रत्न भीमराव आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किये का विरोधहजारीबाग. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न भीमराव आंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने पर कांग्रेस कार्यालय से झंडा चौक तक कांग्रेसियों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने लोकतंत्र के मंदिर में बाबा साहब को जिस तरह अपमानित किया है, वह एक कुंठा और द्वेष से भरा है. संविधान निर्माताओं पर अपमान करना यानी दलितों पर अपमान है. धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा, मनोज नारायण भगत, अवधेश कुमार सिंह, बिनोद सिंह, शशि मोहन सिंह, मुकेश कुमार पासवान, निसार खान, सलीम रजा, लाल बिहारी सिंह, अजय गुप्ता, राजू चौरसिया, रघु जायसवाल, संजय तिवारी, साजिद हुसैन, गुड्डू सिंह, परवेज अहमद, कृष्णा किशोर प्रसाद, जावेद इकबाल, सदरूल होदा, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, सुनील सिंह राठौर, मो नौशाद, नरसिंह प्रजापति, सुनील अग्रवाल, जयप्रकाश यादव, अर्जुन नायक, अर्जुन सिंह, अनिल कुमार भुइयां, अधिवक्ता इजहार हुसैन, अमर सिंह यादव, राज किशोर मेहता, सैयद अशरफ अली, राम कुमार पटेल, रिंकू कुमार, मो वारिश, अशोक कुमार, अजित कुमार गुप्ता, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, मुश्ताक अंसारी, ऐनुल अंसारी, मो शब्बीर के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे.

बड़कागांव में केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन

बड़कागांव. भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये बयान के खिलाफ गुरुवार को बड़कागांव मुख्य चौक में गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. इससे पूर्व मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखे गये संविधान के तहत अमित शाह सांसद चुन कर संसद भवन में गये और आज संविधान निर्माता का अपमान कर रहे हैं. उन्हें इस्तीफा देकर संसद भवन छोड़ देना चाहिए. मौके पर निर्मला राम, प्रभु राम, दीपक दास, विशुन रजक, अचेश्वर राम, रामेश्वर राम, नरेंद्र राम, संतोष राम, संजय भुईयां, राकेश कुमार, अरुण कुमार, दीपक कुमार, दीपक मेहरा, चेतलाल राम, पवन कुमार, आकाश कुमार, अंकुश आंबेडकर, महेश राम, रवि राम, विनोद राम, जयप्रकाश राम, नरसिंह राम, संतोष कुमार राम, जीतू राम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version