हजारीबाग. भारत रत्न भीमराव आंबेडकर के बारे में राज्यसभा में अपमान जनक टिप्प्णी करने, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम से अन्नदा चौक तक कांग्रेसियों ने पदयात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि अमित शाह ने लोकतंत्र के मंदिर में बाबा साहब का अपमान किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ दुर्व्यवहार और फर्जी मुकदमा कर देश के प्रमुख मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं. सभी ने अमित शाह से इस्तीफा की मांग की. विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में बिनोद कुशवाहा, मनोज नारायण भगत, अवधेश कुमार सिंह, बिनोद सिंह, निसार खान, सलीम रजा, लाल बिहारी सिंह, अजय गुप्ता, रघु जायसवाल, संजय तिवारी, साजिद हुसैन, गोविंद राम, गुड्डु सिंह, परवेज अहमद, कृष्णा किशोर प्रसाद, सदरूल होदा, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, सुनील सिंह राठौर, सुनील अग्रवाल, बेबी देवी, प्रकाश यादव, मनीषा टोप्पो, डाॅ. प्रकाश कुमार, कोमल कुमारी, जयप्रकाश यादव, अनिल कुमार भुईंया, राशिद खान, सुनीता देवी, शफा रजा, अमर सिंह यादव, सैयद अशरफ अली, मो. वारिस, अशोक कुमार, अजीत कुमार गुप्ता, मुस्ताक अंसारी, रियाजउद्दिन अंसारी के अलावा कई कांग्रेसी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है