Loading election data...

हजारीबाग में बीमार पड़ने पर भी लोग भी नहीं करा रहे हैं कोरोना जांच, स्थिति बिगड़ने पर आते हैं जांच केंद्र पर

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जांच कैंप लगाया जा रहा है. प्रत्येक जांच कैंप के सदस्यों को 100 लोगों का सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन किसी भी जांच केंद्र से 100 का आंकड़ा नहीं पहुंच पाता है, जबकि जांच केंद्र घनी आबादी के बीच में लगाया जा रहा है. यहां तक की कई मुहल्लों से जांच टीम को वापस आना पड़ा, क्योंकि वहां गिने चुने लोग जांच कराने पहुंच रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2021 1:29 PM

Jharkhand News, Hazaribagh News हजारीबाग : सर्दी, खांसी, बुखार होने के बाद भी कोरोना जांच कराने से अधिकांश लोग घबरा रहे हैं. शहरी क्षेत्र में पढ़े लिखे लोग भी लोग शुरुआती दिनों में टाइफायड, मलेरिया, मौसम बदलाव का हवाला देकर दवा खाना पसंद कर रहे हैं. लेकिन आरटीपीसीआर से कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं.

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर जांच कैंप लगाया जा रहा है. प्रत्येक जांच कैंप के सदस्यों को 100 लोगों का सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन किसी भी जांच केंद्र से 100 का आंकड़ा नहीं पहुंच पाता है, जबकि जांच केंद्र घनी आबादी के बीच में लगाया जा रहा है. यहां तक की कई मुहल्लों से जांच टीम को वापस आना पड़ा, क्योंकि वहां गिने चुने लोग जांच कराने पहुंच रहे.

स्थिति बिगड़ने पर लोग करा रहे हैं जांच :

कोरोना संक्रमित होने के बाद स्थिति बिगड़ने पर अधिकांश लोग आरटीपीसीआर से जांच करवा रहे हैं. शुरुआती लक्षण में लोग जांच नहीं करवा रहे हैं. जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि किसी परिवार में एक व्यक्ति अगर बीमार है तो जांच के लिए परिवार से एक सदस्य आ रहे हैं, अन्य सदस्य जांच नहीं करवा रहे हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version