हजारीबाग: सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के एसपी सहित 21 पुलिसकर्मी पॉजिटिव, बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित

झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पदमा में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण बंद कर दिया गया है. एसपी किशोर कौशल पूरे परिवार सहित 21 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2022 2:08 PM

झारखंड सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पदमा में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण बंद कर दिया गया है. संस्था के एसपी किशोर कौशल पूरे परिवार सहित 21 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. एसपी पदमा आवास में ही होम कोरेंटिन में रह कर इलाज करा रहे हैं.

पुलिस मुख्यालय के आदेश पर प्रशिक्षुओं का परीक्षा बीच में रोक कर 15 दिनों के लिए प्रशिक्षण बंद कर दिया गया है. सभी प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को जिला वापस भेजा गया है. इस संबंध में एसपी किशोर कौशल ने दूरभाष पर बताया कि वह और उनकी पत्नी, बच्चे सभी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इसके बाद सात जनवरी को रांची मुख्यालय से आदेश जारी किया गया था कि पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सभी तरह का अॉफलाइन प्रशिक्षण बंद कर दिया जाये.

आदेश मिलते ही आठ जनवरी को पदमा सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 1200 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को उनका पैतृक जिला वापस भेज दिया गया है. सब इंस्पेक्टर द्वारिका नाथ ठाकुर ने बताया कि कोरोना के कारण सभी तरह के कार्य बंद कर दिये गये हैं. सभी भवनों को सैनेटाइज किया जा रहा है. संस्था में बाहरी लोगों के प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. बरही अनुमंडल अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मियों को बुला कर कोरोना जांच की जा रही है. संस्था के सभी पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version