Loading election data...

हजारीबाग में बढ़ रही है कोरोना की रफ्तार, 330 लोग मिले पॉजिटिव

हजारीबाग जिले में शनिवार को 330 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसमें बरही प्रखंड से 19 कोरोना पॉजिटिव, विष्णुगढ़ प्रखंड से दस, चौपारण से 25, चुरचू से पांच, इचाक से 68, कटकमसांडी से 132, सदर से 10, शहरी क्षेत्र से 60 और चतरा मोड़ से एक कोरोना संक्रमित मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2022 2:05 PM

हजारीबाग : हजारीबाग जिले में शनिवार को 330 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसमें बरही प्रखंड से 19 कोरोना पॉजिटिव, विष्णुगढ़ प्रखंड से दस, चौपारण से 25, चुरचू से पांच, इचाक से 68, कटकमसांडी से 132, सदर से 10, शहरी क्षेत्र से 60 और चतरा मोड़ से एक कोरोना संक्रमित मिले हैं.

जिला स्वास्थ्य विभाग ने पहले से तीसरे फेज में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जारी किया है. आंकड़ों के अनुसार, हजारीबाग जिले में अभी तक 807006 सैंपल एकत्रित किया गया. इसमें से 791020 सैंपल की जांच हुई. इसमें 22262 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

तापमान में आयी कमी

बड़कागांव. बड़कागांव व आसपास के क्षेत्रों में एक सप्ताह से बादल छाने एवं रुक-रुक कर बारिश होने के कारण तापमान में काफी कमी आयी है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 4 :23 डिग्री सेल्सियस एवं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा. पशु चिकित्सा प्रभारी डॉ जिया उल ने कहा कि दुधारू पशुओं में उत्पादन घटने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में किसानों को दुधारू पशुओं की देखभाल पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version