हजारीबाग के बरही प्रखंड में कोरोना की दूसरी लहर में 45 लोगों की मौत, एक हजार से ज्यादा मिले संक्रमित
Coronavirus In Hazaribagh, हजारीबाग (जावेद इस्लाम) : कोरोना से बरही प्रखंड के 45 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इनमें 13 लोगों की मौत तो बरही अनुमंडलीय अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में हुई. चार लोगों की मौत यहां से रेफर के बाद रांची-पटना में इलाज के दौरान हुई. अन्य की मृत्यु गांव में ही इलाज के दौरान हो गयी. अधिकांश लोग कोरोना की दूसरी लहर के आरंभ में ही संक्रमित होकर मरे.
Coronavirus In Hazaribagh हजारीबाग : कोरोना से बरही प्रखंड के 45 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इनमें 13 लोगों की मौत तो बरही अनुमंडलीय अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में हुई. चार लोगों की मौत यहां से रेफर के बाद रांची-पटना में इलाज के दौरान हुई. अन्य की मृत्यु गांव में ही इलाज के दौरान हो गयी. अधिकांश लोग कोरोना की दूसरी लहर के आरंभ में ही संक्रमित होकर मरे.
अप्रैल के आरंभ में अस्पताल में कोविड संक्रमितों के इलाज़ के लिए उचित व्यवस्था ही नहीं थी. कोविड केयर सेंटर में 13 लोगों की मौत, पंच माधव पंचायत में नौ, कोनरा पंचायत में पांच, बरही पूर्वी पंचायत में पांच व बरही पश्चिमी पंचायत में सात लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. इसके अलावा अन्य पंचायतों में भी दो-एक लोगों के मरने की बात कही गयी है.
एक हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए :
सरकारी आंकड़ा के अनुसार, बरही प्रखंड में कुल 953 लोग संक्रमित हुए. जबकि लोगों का कहना है कि संक्रमित होने वालों की संख्या इससे भी अधिक रही होगी. इनमें से 780 लोगों को संक्रमित पाये जाने पर होम कोरेंटिन किया गया था. करीब सभी ठीक हो गये. इनमें से अधिकांश लोगों ने घर में सतर्कता बरती व देशी नुस्खे से अपना इलाज़ किया.
खराब स्थिति में अस्पताल आने के चलते हुई मौतें :
डॉ प्रकाश ज्ञानी : बरही कोविड केयर सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि गांव में अधिकांश लोगों की मौत बीमारी के प्रति लापरवाही बरतने के चलते हुई. सर्दी खांसी बुखार लगने के बाद भी लोग इलाज़ के लिए अस्पताल जाने के बजाय घर में रहे. जब सांस लेना मुश्किल होने लगा तो अस्पताल दौड़े. ऐसे संक्रमितों की मौत अस्पताल पहुंचते हो गयी.
कोविड सेंटर से 29 लोग ठीक होकर निकले : बरही सीओ :
बरही अंचलाधिकारी अरविंद कुमार टोप्पो ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में कुल 61 मरीज भर्ती हुए थे जिसमें 13 रेफर हुए थे. 29 कोरोना मरीज इलाज़ के बाद ठीक होकर घर गये. आरंभ में व्यवस्था नहीं थी, लेकिन इस समय इलाज का पूरा प्रबंध है. यहां ऑक्सीजन युक्त 22 बेड हैं. 14 बेड खाली हैं. अभी मात्र आठ मरीज भर्ती हैं.
Posted BY : Sameer Oraon