Coronavirus Lockdown: बड़कागांव विधायक ने जरूरतमंदों के बीच बांटा अनाज व मास्क

कोरोना महामारी की स्थिती को देखते हुए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद द्वारा बड़कागांव के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया गया. विधायक द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रथम चरण में विधानसभा के सभी पंचायतों के लिए 10,000 मास्क, एवं जरूरतमंद परिवार को चावल, दाल, साबुन एवं आलू आदि सभी पंचायत अध्यक्षों को उपलब्ध कराया गया है. साथ ही गरीबों तक भोजन पहुंचाने हेतु आहार रथ द्वारा गरम खाना उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है.

By AmleshNandan Sinha | April 5, 2020 6:07 PM

बड़कागांव : कोरोना महामारी की स्थिती को देखते हुए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद द्वारा बड़कागांव के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया गया. विधायक द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रथम चरण में विधानसभा के सभी पंचायतों के लिए 10,000 मास्क, एवं जरूरतमंद परिवार को चावल, दाल, साबुन एवं आलू आदि सभी पंचायत अध्यक्षों को उपलब्ध कराया गया है. साथ ही गरीबों तक भोजन पहुंचाने हेतु आहार रथ द्वारा गरम खाना उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें… Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: हजारीबाग में कोरोना संदिग्ध की मौत

खाद्य आपूर्ति के लिए अंबा प्रसाद ने अपने विधायक मद से 22 लाख रुपये का स्वीकृति दी है. विधायक ने कई सुदूरवर्ती गांव एवं बिरहोर कॉलोनी में जाकर मास्क एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया. कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करने का अनुरोध किया. साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधा मुझसे संपर्क करें.

विधायक ने लोगों से घर में रहकर प्रशासन को सहयोग करने की अपील की और इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे का साथ देने का अनुरोध किया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, अंकित राज, संजय कुमार, संजीत कुमार, आनंद कुमार, गीरेंद्र प्रसाद, हुलास दांगी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version