चुरचू (हजारीबाग) : कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों, फंसे मजदूर व असहाय लोगों के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 22 बटालियन कमांडेंट हजारीबाग राकेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार सीआरपीएफ 22 बटालियन के सहायक कमांडेंट मनोज सिंह के द्वारा हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड के चुरचू थाना क्षेत्र के नानो चिमनी भट्ठा के और कठाडाड़ी चिमनी भट्ठा के 70 मजदूरों के अलावा आदिवासी बहुल गांव गोबरदाहा गांव के 50 ग्रामीणों के बीच नागरिक सहायता कार्यक्रम के तहत चावल, दाल, चूड़ा, साबुन, नमक आदि का वितरण किया गया.
साथ ही कोरोनावायरस से बचाव के लिए सभी को सेनेटाइज किया गया और मास्क का भी वितरण किया गया. इसके अलावे इस भयावह बीमारी से बचने को लेकर जागरूक भी किया गया. मौके पर सहायक सीआरपीएफ कमांडेंट मनोज सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में सभी लोग घर पर ही रहें. तभी कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है ताकि कोई गरीब भूखा पेट न खोए. चुरचू बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह ने सीआरपीएफ 22 बटालियन द्वारा नागरिक सहायता कार्यक्रम को सराहा. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अग्नेशिया सांडी पूर्ति, बीडीओ सह सीओ नीतू सिंह, थाना प्रभारी तरुण बाखला, इंस्पेक्टर के के यादव, एस आई आर के पती, बलविंदर, ए एसआई कृष्ण, एस एन परिहार, छोटेलाल, अनि सिदेश्वर पंडित, आनंद सोरेन, सुनील कुमार, विकास ठाकुर, देवदास रामानी, रामानी कुमार, सुखो टोप्पो, तेजनारायण उपाध्याय, जीपीएस भीम मिस्त्री, मनीष कुमार सहित कई लोग शामिल थे.