Coronavirus Outbreak: बड़कागांव के 100 घरों को 20 दिनों के लिए लिया गोद
लॉकडाउन सफल बनाने के लिए हजारीबाग निवासी इंडियन आयल डीलर बरही के मासूम परवेज और महजबीन खान ने बड़कागांव के एक सौ परिवारों को 20 दिनों के लिए गोद लिया है. मासूम परवेज हजारीबाग से आकर बड़कागांव में 100 परिवारों को चावल, दाल, आटा, आलू, सरसो तेल, प्याज आदि वितरण कर रहे हैं.
संजय सागर
बड़कागांव : लॉकडाउन सफल बनाने के लिए हजारीबाग निवासी इंडियन आयल डीलर बरही के मासूम परवेज और महजबीन खान ने बड़कागांव के एक सौ परिवारों को 20 दिनों के लिए गोद लिया है. मासूम परवेज हजारीबाग से आकर बड़कागांव में 100 परिवारों को चावल, दाल, आटा, आलू, सरसो तेल, प्याज आदि वितरण कर रहे हैं.
यह काम वे 20 दिनों तक करते रहेंगे. उनका कहना है वैश्विक महामारी कोरोनावायरस है. इससे जंग हमें जितनी है. इसके लिए हम सभी को लॉकडाउन का पालन करना होगा. इस दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, गरीबों को दिक्कत ना हो, इसके लिए मैं हमेशा प्रयासरत हूं.
उन्होंने कहा कि बड़कागांव मेरी जन्मस्थली है. इस धरती से मुझे खास लगाव है. यहां के सारे लोग मेरे अपने हैं. मैं चाहता हूं कि बड़कागांव के कोई भी गरीब भूखे ना सोए. इसलिए मैं हजारीबाग से बड़कागांव में आकर गरीबों की सेवा कर रहा हूं. उन्होंने यह भी कहा कि लोग घर में रहें, सुरक्षित रहें. अगर आवश्यक काम से बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाकर निकलें. फिर काम पूरा कर घर जल्द लौट जाएं.