हजारीबाग में 21, बरही में 20, बरकट्ठा में 23 और मांडू में 22 राउंड में होगी गिनती हजारीबाग. हजारीबाग जिले के चार विधानसभा सीट सदर, बरही, बरकट्ठा और मांडू में हुए मतदान की मतगणना 23 नवंबर को होगी. मतगणना को लेकर बाजार समिति मतगणना स्थल में तैयारी पूरी कर ली है. चार विधानसभा सीट के लिए अलग-अलग काउटिंग हॉल और प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. हजारीबाग सदर विधानसभा सीट के लिए मतों की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी. इसके लिए 24 टेबल लगाये गये हैं. बरही सीट के मतों की गिनती 20 राउंड में पूरी होगा. इसके लिये 20 टेबल लगाये गये हैं. बरकट्ठा सीट की गिनती 23 राउंड में होगी. इसके लिये 21 टेबल लगाये गये हैं. मांडू विधानसभा सीट की गिनती 22 राउंड में पूरी होगी. इसके लिये 24 टेबल लगाये गये हैं. सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. मतगणना का कार्य सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा. मतगणना स्थल की तैयारी का उपायुक्त ने जायजा लिया: हजारीबाग. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को मतगणना स्थल का जायजा लिया. उपायुक्त ने बाजार समिति मतगणना सह वज्रगृह का निरीक्षण किया. विभिन्न बिंदुओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने वज्रगृह में इवीएम के रख-रखाव की व्यवस्था, मतगणना कक्ष, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्था काे देखा. उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, पंडाल, स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. मौके पर अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित कर्मी मौजूद थे. विधानसभा की सरताज किसकी होगी, फैसला कल : हजारीबाग. पांच साल के लिए विधानसभा का सरताज किसका होगा, यह 23 नवंबर को मतगणना के बाद तय होगा. जिले के चार विधानसभा क्षेत्र के 104 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इसके लिये विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है. मतों की गिनती विधानसभा वार बाजार समिति हजारीबाग परिसर में होगी. इसमें हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए 23 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2,62,328 मतदाताओं ने कर दिया है. बरही विधानसभा सीट के 17 प्रत्याशियों के लिए 2,43,485 मतदाता, बरकट्ठा विधानसभा सीट के 20 प्रत्याशियों के लिए 2,29,912 मतदाता, बड़कागांव विधानसभा सीट के 26 प्रत्याशियों के लिए 2,62,837 और मांडू विधानसभा सीट के 18 प्रत्याशियों के लिए 2,80,524 मतदाताओं ने वोट किया है. हजारीबाग, बरही, बरकट्ठा और मांडू विधानसभा के मतों की गिनती बाजार समिति हजारीबाग और बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती रामगढ बाजार समिति में होगी. बाजार समिति में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी : हजारीबाग. हजारीबाग विधानसभा मतगणना स्थल बाजार समिति में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है. वहीं मतगणना स्थल के बाहर सभी विधानसभा क्षेत्र के कई प्रत्याशियों ने अपना-अपना कार्यालय बना लिया है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ प्रत्याशियों ने भी अपने स्तर से तैयारी कर ली है. जानकारी के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है