सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज होगी मतों की गिनती
: बाजार समिति में मतगणना की तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हजारीबाग. विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जायेगी. हजारीबाग बाजार समिति परिसर में हजारीबाग सदर विधानसभा सीट, बरही, बरकट्ठा, मांडू विधानसभा क्षेत्र के लिए पड़े मतों की गिनती होगी. वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को बाजार समिति मतगणना सह वज्रगृह स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने विधानसभा वार मतगणना को लेकर बनाये गये टेबल व राउंड समेत अन्य तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट में पड़े मतों की गिनती होगी. 8.30 बजे से विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में पड़े मतों की गिनती शुरू होगी. विधानसभा वार बनाये गये टेबल व राउंड : हजारीबाग सदर सीट के मतगणना को लेकर 24 टेबल बनाये गये हैं. मतों की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी. बरही विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 20 राउंड में पूरी होगी, इसके लिये 20 टेबल लगाये गये हैं. बरकट्ठा विधानसभा सीट की गिनती 23 राउंड में होगी, इसके लिये 21 टेबल लगाये गये हैं. वहीं मांडू विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती 22 राउंड में पूरी होगी. इसके लिये 24 टेबल लगाये गये हैं. निर्वाची पदाधिकारी ने जारी किया दिशा-निर्देश : हजारीबाग बाजार समिति मतगणना परिसर में 23 नवंबर को बिना पास का प्रवेश करना गैर कानूनी होगा, परिसर में किसी प्रकार का शस्त्र, माचिस, सिगरेट, गुटखा, मोबाइल फोन, थैला ले जाने पर रोक लगायी है. अधिकृत पास जिस स्थान या हॉल के लिए निर्गत किया गया है, उसी स्थान में प्रवेश करें, परिसर में एक बार प्रवेश के बाद मतगणना की समाप्ति तक परिसर के अंदर रहना होगा, परिसर एवं हॉल के अंदर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के निर्देशों का अनुपालन करना होगा, अनुपालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मतगणना हॉल के अंदर खाना एवं पानी ले जाना वर्जित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है