भाजपा झारखंड का बिगाड़ना चाहती है माहौल : असीम

सीपीएम जिला कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में शनिवार को हुई. अध्यक्षता तपेश्वर राम ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 5:50 PM
an image

पार्टी कार्यालय में हुई सीपीएम जिला कमेटी की बैठक

हजारीबाग.

सीपीएम जिला कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय में शनिवार को हुई. अध्यक्षता तपेश्वर राम ने की. इसमें सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर श्रद्धांजलि दी गयी. पार्टी के राज्य कमेटी के प्रयेक्षक असीम सरकार ने कहा कि भाजपा झारखंड में घुसपैठिये के नाम पर राज्य का माहौल बिगाड़ रही है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अशांति फैलाकर सता हासिल करना चाहती है. उन्होंने झारखंड में सभी वामपंथी और जनवादी पार्टियों को एक साथ मिलकर भाजपा के इस संप्रदायिक एजेंडे को फेल करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पार्टी का अखिल भारतीय सम्मेलन 2025 के अप्रैल माह में तमिलनाडु के मदुरैई में होगा. वहीं, झारखंड का राज्य सम्मेलन 10 से 12 जनवरी तक चलेगा. इससे पूर्व सभी शाखा और जिला का सम्मेलन होगा. राज्य प्रयवेक्षक ने बड़कागांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए घटना की निंदा की और जिला प्रशासन से तत्काल ऐसे तथ्यों पर कार्रवाई करने की मांग की है. बैठक में जिला सचिव की ओर से जिला कमेटी रिपोर्ट गणेश कुमार सीटू ने पेश की. उन्होंने कहा कि जिले में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सभी सरकारी कार्योंलयों के बिचौलिया और दलाल हावी है. अंचल और प्रखंड से लेकर जिला कार्यालय में भी बिना लेन-देन के जनता का कोई काम नही हो रहा है. बैठक में गुलाब साहब, लक्ष्मण नारायण सिंह समेत जिला कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version