साइबर अपराधियों ने डीसी का फर्जी व्हाट्सप आइडी बनाया
साइबर अपराधियों ने डीसी नैंसी सहाय का फोटोयुक्त फर्जी व्हाट्सप आइडी बनाया गया है.
हजारीबाग.
साइबर अपराधियों ने डीसी नैंसी सहाय का फोटोयुक्त फर्जी व्हाट्सप आइडी बनाया गया है. आइडी का कंट्री कोड श्रीलंका है. इसमें 94782883934 व्हाट्सप नंबर है. इस नंबर से कई लोगाें को संदेश बुधवार को भेजे गए हैं. डीसी ने इसकी सूचना साइबर सेल को दी है. डीसी ने जिलावासियों से अपील की है कि फर्जी व्हाट्सप नंबर से भेजे गये मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया न दें. साथ ही उस नंबर काे ब्लॉक कर दें. उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति डीसी का फर्जी एकाउंट या आइडी का उपयोग कर रहा है तो सूचना तुरंत पुलिस को दें. फर्जी आइडी की जानकारी अन्य परिचितों को भी दें ताकि वह सर्तक हो सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है