हजारीबाग: पत्नी की हत्या करने का आरोपी पति गिरफ्तार, पिस्टल व गोली बरामद, जानें पूरा मामला

पत्नी की गोली मार कर हत्या करनेवाले आरोपी पति राजेश सोनकर और उसकी मां प्रभा देवी को बड़ाबाजार पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2022 1:42 PM

हजारीबाग : पत्नी की गोली मार कर हत्या करनेवाले आरोपी पति राजेश सोनकर और उसकी मां प्रभा देवी को बड़ाबाजार पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पत्नी वंदना की गोली मारकर हत्या करने में प्रयुक्त पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मैगजीन और मोबाइल जब्त हुआ है.

वह पत्नी को गोली मारकर कोडरमा व पारसनाथ चला गया था. पुलिस की दबिश के कारण वह वापस हजारीबाग न्यू बस स्टैंड पहुंचा. इसी दाैरान पुलिस ने आरोपी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी राजेश और मां प्रभा देवी को जेल भेज दिया.

पत्नी की हत्या करने के लिए राजेश ने खरीदा था पिस्टल :

सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने बताया कि पति -पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था. आरोपी राजेश सोनकर ने पत्नी की हत्या करने के लिए 10 हजार में पिस्टल व कारतूस खरीदा था. आरोपी राजेश मेन रोड में ठेला लगा कर सामान बेचता था. उसने दूसरे ठेला वाले से पिस्टल दिलाने की बात कही.

उसे 10 हजार में किसी व्यक्ति से पिस्टल और कारतूस दिलाया गया. एसडीपीओ ने कहा कि आरोपी राजेश पत्नी को गोली मारने के बाद फरार हो गया था. मां प्रभा देवी ने कमरे में खून के निशान को मिटा कर दूसरे घर में चली गयी थी. पूछताछ में उसने पुलिस को घटना से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी.

गहन पूछताछ के बाद उसने घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, राजेश सोनकर ने जब अपनी पत्नी को गोली मारी थी, तो उस समय उसकी मां घर में ही थी. एसडीपीओ ने कहा कि घटना को अंजाम देनेवाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी मनोज रतन चोथे ने टीम का गठन किया था. इसका नेतृत्व सदर अंचल इंस्पेक्टर ललित कुमार ने किया. टीम में टीओपी प्रभारी योगेंद्र मिश्रा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. गाैरतलब हो कि शहर के मल्लाह टोली मुहल्ला में 25 मार्च को राजेश सोनकर ने पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. इसके बाद से वह फरार हो गया था.

Next Article

Exit mobile version