हजारीबाग में अवैध कोयला लदे 3 ट्रैक्टर को जलाया, चालकों को पेड़ से बांधकर पीटा
Crime News Jharkhand: हजारीबाग जिले में अवैध कोयला लदे 3 ट्रैक्टर को अज्ञात बदमाशों ने जला दिया. ट्रकों को फूंकने के बाद उनके चालकों को पेड़ से बांधकर पीटा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. कई टीमें जंगल की खाक छान रही है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/crime-news-hazaribagh-jharkhand-coal-loaded-tractors-burnt-1024x683.jpg)
Crime News Jharkhand|चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : हजारीबाग जिले में अज्ञात बदमाशों ने कोयला लदे 3 ट्रैक्टर को जला दिया. ट्रैक्टर के चालकों को पेड़ से बांधककर जमकर पीटा. घटना हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र के बसबोंनवा जंगल के चिलैया टांड़ जंगल में हुई. रविवार की रात करीब 11 बजे नकाबपोश अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. ट्रैक्टरों पर अवैध कोयला लदे थे.
ट्रैक्टरों से हो रही थी चोरी के कोयले की ढुलाई
जानकार सूत्रों ने बताया कि सीसीएल से चोरी का कोयला ट्रैक्टरों में भरकर ले जाया जा रहा था. 2 गुटों की आपसी रंजिश की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने देशी कट्टा से दहशत फैलाने के उद्देश्य से जंगल में फायरिंग भी की. ट्रैक्टरों को जलाने, ड्राइवरों को पीटने और फायरिंग करने के बाद सभी बदमाश घने जंगल की ओर भाग गये.
रात भर जंगलों की खाक छानती रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद और चरही के थाना प्रभारी गौतम कुमार और सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. रात भर पुलिस ने जंगलों में छानबीन की. अपराधियों की तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सुबह से जंगलों की खाक छान रही पुलिस
पुलिस सोमवार सुबह से ही अलग-अलग टीम बनाकर जंगलों में अपराधियों की छानबीन कर रही है. इस संबंध में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कोयले की तस्करी जोरों पर है. जलाये गये ट्रैक्टर किसके हैं और कोयला कहां ले जाया जा रहा था. इस बारे में न तो पुलिस कुछ कहने को तैयार है, न ही ग्रामीण मुंह खोल रहे हैं.
विष्णुगढ़ के एसडीओ बोले- जल्द होगा मामले का खुलासा
इस संबंध में विष्णुगढ़ एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े लोगों को पुलिस पकड़कर पूछताछ कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ से बिहार जा रही बस पलामू में पलटी, 2 दर्जन यात्री घायल, 6 की हालत गंभीर
गाय के मुंह में बम विस्फोट, गुस्साये लोगों ने बंद कराया बाजार, सड़क जाम, प्रदर्शन