13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग से लौट रहे राशन व्यवसायी से 4.50 लाख रुपये की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

बीआइटी ओपी में एक नवंबर को दी गयी लिखित शिकायत में व्यवसायी ने बताया है कि वह होलसेल में राशन सप्लाई का काम करते हैं. हर सप्ताह वह तगादा के लिए बस से हजारीबाग जाते हैं और बस से ही रांची लौटते हैं.

रांची सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में पिस्का मोड़ के समीप रहनेवाले राशन व्यवसायी नवनीत कुमार (32) से बाइक सवार दो अपराधियों ने 4.50 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये. वारदात 30 नवंबर की रात करीब 8:20 बजे बीआइटी ओपी क्षेत्र में बीआइटी मोड़ के पास हुई है. भुक्तभोगी व्यवसायी ने इस मामले में बीआइटी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके आधार पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.

बीआइटी ओपी में एक नवंबर को दी गयी लिखित शिकायत में व्यवसायी ने बताया है कि वह होलसेल में राशन सप्लाई का काम करते हैं. हर सप्ताह वह तगादा के लिए बस से हजारीबाग जाते हैं और बस से ही रांची लौटते हैं. 30 नवंबर को भी वह तगादा के लिए बस से ही हजारीबाग गये थे. वापसी में वे बस से ही रांची लौटे. उनके हाथ में बैग था, जिसमें करीब 4.50 लाख रुपये भरे थे. वे रात 8:20 बजे बीआइटी मोड़ के पास बस से नीचे उतरे. उसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी उनके पास आये और पैसों से भरा बैग उनके हाथ से छीन कर फरार हो गये.

Also Read: जगह-जगह चेकिंग फिर भी रांची में बाइकर्स गैंग ने मचा रखा है आतंक, लगातार बढ़ रहे लूट और छिनतई के मामले
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस :

व्यवासायी द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर अपराधियों को ट्रैक करने के लिए पुलिस विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. वहीं, घटना के उद्भेदन के लिए सीनियर पुलिस अधिकारियों ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की है. इस टीम में तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि अगर घटना सही है, तो अपराधियों ने रेकी के बाद प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें