दो सांपों की लड़ाई देखने के चक्कर में बड़कागांव में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

बड़कागांव प्रखंड के शिवाडीह-सोनपुरा नदी पुल के स्थित बांस के झाड़ी में दो सांपों की लड़ाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़कागांव से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को पिछले दिनों अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, ऐसे में गांव में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील प्रशासन ने की है.

By AmleshNandan Sinha | April 25, 2020 6:15 PM
an image

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के शिवाडीह-सोनपुरा नदी पुल के स्थित बांस के झाड़ी में दो सांपों की लड़ाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़कागांव से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को पिछले दिनों अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, ऐसे में गांव में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील प्रशासन ने की है.

Also Read: Coronavirus Pandemic: झारखंड से 4 नये कोरोना पॉजिटिव मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 63

संवाददाता संजय सागर के अनुसार आज शनिवार को शिबाडीह-सोनपुरा नदी के पुल के पास बांस की झाड़ी में दो सांप आपस में लड़ रहे थे. इसकी जानकारी मिलने पर अधिकांश लोग घरों से निकलकर सांपों की लड़ाई देखने के लिए निकल पड़े. देखते ही देखते भीड़ उमड़ पड़ी. जबकि इस गांव से दो किलोमीटर दूर स्थित कुम्हरडीहा में 20 अप्रैल की रात कोरोना का एक मरीज मिला है. इस मरीज के संपर्क में आने वाले कई लोगों को क्वारेंटाइन में भेजा गया है.

तब से पूरा बड़कागांव क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित है. लेकिन सांपों की लड़ाई देखने लिए कुछ घंटे तक लोगों ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की कोई परवाह नहीं की और नियमों को तोड़ डाला. लोग कह रहे थे कि लड़ने वाले नाग-नागीन हैं. बुद्धिजीवी वर्गों द्वारा समझाने के बाद भीड़ खत्म हुई. लोग अपने-अपने घरों की ओर लौटे.

Exit mobile version