22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब, कहा-झारखंड में रोटी-बेटी-माटी बचाने की लड़ाई

प्रधानमंत्री ने कहा जेएमएम और कांग्रेस में घाेटाले का मैराथन चल रहा है. उन्होंने झामुमो, कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि लूट का हिसाब होगा, पाई-पाई का हिसाब देना होगा. पीएम ने कहा कि झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग चल रहा है.

PM नरेंद्र मोदी ने अपने पूरे भाषण के दौरान झामुमो, कांग्रेस और राजद पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झामुमो आज कांग्रेस और राजद के रंग में रंगा है. पुराना झामुमो नहीं रहा. आज झामुमो पर कांग्रेस का भूत सवार है. कांग्रेस के इको सिस्टम ने आज झामुमो में कब्जा कर लिया है. कांग्रेस के हिसाब से सरकार चला रहे हैं. झारखंड की आत्मा ही बदलना चाहते हैं. जल, जंगल और जमीन की बात करनेवाला अब लूटने लगा है.

झामुमो झारखंड अस्तित्व-अस्मिता मिटाना चाहती है

आज झामुमो को जो लोग चला रहे हैं, वो झारखंड का अस्तित्व-अस्मिता मिटाना चाहते हैं. कांग्रेस के आका आदिवासी समाज को अल्पसंख्यक बनाना चाहते हैं. सत्ता में बने रहने के लिए नया वोट बनाने में लगे हैं. झारखंड की बलि चढ़ा रहे हैं. संताल परगना इसका जीता-जागता उदाहरण है. आदिवासी की आबादी घट रही है, घुसपैठियों की आबादी बढ़ रही है. झारखंड में सत्ता की लड़ाई नहीं है. रोटी-बेटी-माटी को बचाने की लड़ाई है.

पीएम मोदी ने हजारीबाग में परिवर्तन यात्रा का किया समापन

प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को हजारीबाग के मटवारी स्थित गांधी मैदान में प्रदेश भाजपा द्वारा 40 दिनों से चलाये गये परिवर्तन यात्रा के समापन पर आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. सभा में उमड़ी हजारों की भीड़ के बीच प्रधानमंत्री श्री मोदी झामुमो, कांग्रेस और राजद पर खूब बरसे. उन्होंने झारखंड में चल रही झामुमो गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकने का शंखनाद किया. उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों पर सरकार को घेरा, तो बांग्लादेशी घुसपैठियों को मुद्दा भी उठाया. पेपर लीक मामले को लेकर भी राज्य सरकार को कोसा.

पीएम मोदी की झलक पाने के लिए लोग घंटो इंतजार करते रहे

पीएम मोदी के स्वागत में मैदान के चारों तरफ और मुख्य सड़क पर लोग घंटाें कतारबद्ध इंतजार कर रहे थे. पीएम मोदी भी भीड़ और लोगों का उत्साह देखकर गदगद थे. प्रधानमंत्री ने विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से मटवारी गांधी मैदान तक करीब पांच किमी का रोड शो किया. वह सभा स्थल के अंदर भी खुली गाड़ी में पहुंचे. उन्होंने कहा कि झारखंड से दिल का रिश्ता है. साझे सपने हैं. झारखंड बार-बार बुलाता है, मैं भी बार-बार दौड़ा चला आता हूं. अपने भाषण की शुरुआत करने से पहले उन्होंने मां भद्रकाली, मां छिन्न मस्तिका और भगवान बिरसा मुंडा को याद व नमन किया.

बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड की जमीन और बेटियों की अस्मिता पर कर रहे हमला

पीएम मोदी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये आदिवासियों की जमीन, झारखंड के बेटियोंं की अस्मिता पर हमला कर रहे हैं. डेमोग्राफी में यह बदलाव आपको दिखता है, गांव के लोगों को दिख रहा है, लेकिन यहां की सरकार को नहीं दिखता है. आदिवासियों की जनसंख्या घट रही है, यह इनको नहीं दिख रहा है. हाइकोर्ट चिंता जता रहा है, लेकिन ये हलफनामा दायर कर इंकार कर रहे हैं.

जेएमएम और कांग्रेस में घोटाले का मैराथन चल रहा है

प्रधानमंत्री ने कहा कि जेएमएम और कांग्रेस में घोटाले का मैराथन चल रहा है. अभी भ्रष्टाचार का स्पीड भी बढ़ा है. झारखंड में ट्रांसफर- पोस्टिंग का बड़ा उद्योग चल रहा है. जेएमएम के लोग करोड़ों रुपये का खेल कर रहे हैं. यह खेल ज्यादा दिनों तक नहीं चलनेवाली है. जउन्होंने कहा कि जल्द ही भाजपा-एनडीए की सरकार बनेगी. लूट का हिसाब देना होगा. पाई-पाई का हिसाब देना होगा. श्री मोदी ने कहा कि झारखंड में जमीन दलालों की तूती बोल रही है. गरीब आदिवासियों की जमीन लूटी जा रही है. सेना की जमीन भी नहीं छोड़ रहे हैं. कोयला की लूट हो रही है. योजनाओं में लूट मची है. अबुआ आवास योजना और मंईयां योजना लूट का ठिकाना बन गयी है.

प्रदेश सरकार के संरक्षण में पेपर लीक कराने का गिरोह चल रहा है

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में पेपर लीक पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के संरक्षण में पेपर लीक कराने का गिरोह चल रहा है. लाखों रुपये में पेपर लीक कर युवाओं का हक मार रहे हैं. पैसा ऊपर तक जाता है. पेपर लीक ने युवाओं की जिंदगी को तबाह कर दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं में लूट और भ्रष्टाचार हो रहा है. गरीब के राशन में लूट, पानी के पैसे में लूट, जल-जमीन मिशन में भी लूट. गरीब लोगों को पानी पिलाता है, लेकिन यह सरकार उस पानी में भी लूट कर रही है. भ्रष्टाचार के पैसे में बंदरबांट हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहा, प्रधानमंत्री रहा, कभी इतना नोटों का ढेर नहीं देखा, जितना इनके यहां मिलता है.

चुनाव आया तो झूठ की दुकान खोल ली, पुराना हिसाब तो दो

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब चुनाव आया, तो जेएमएम झूठे वादे कर रहा है. झूठ की दुकान खोलने से पहले, झूठ की नयी जलेबी परोसने से पहले पुराना हिसाब तो दो. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ, युवाओं की नयी भर्ती का क्या हुआ. चूल्हा भत्ता का क्या हुआ. बेटियों की शादी में 51 हजार और सोने के सिक्के कहां गये. सोने के सिक्के इनके नोटों के ढेर में दबे हैं. अब नयी झूठ, नयी झूठ की जलेबी और झूठ की दुकान नहीं सजेगी. झारखंड का विकास, आदिवासी का कल्याण केवल भाजपा और एनडीए की सरकार ही कर सकती है.

Also Read: PM Modi ने कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी, कहा-बीजेपी के रहते कोई नहीं खत्म कर सकता आरक्षण

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी ने आदिवासियों को दिया गिफ्ट, मोदी को देखने के लिए घंटों इंतजार करते रहे समर्थक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें