तकिया मजार में अकीदतमंदों की लगी भीड़
हजरत दाता मदाराशाह के 367वां उर्स का तीसरा दिन
हजारीबाग. शहर की तकिया मजार (हजरत दाता मदाराशाह) के 367वें उर्स में सोमवार को अकीदतमंदों की भीड़ लगी रही. तीन दिवसीय उर्स 16 नवंबर से शुरू है. विभिन्न धर्मों की एकता की प्रतीक तकिया मजार (हजरत दाता मदाराशाह) के 367वें उर्स में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. विभिन्न समुदाय के लोगों ने हजरत दाता मदाराशाह की मजार पर चादर चढ़ायी. वहीं, शहर, देश व दुनिया में अमन चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गयी. उर्स के मौके पर 17 नवंबर देर शाम को खान भारती और महताब भारती के बीच कव्वाली का मुकाबला हुआ. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कव्वाली का आनंद लिया. तीन दिवसीय उर्स के सफल संचालन को लेकर मैनेजिंग कमेटी की ओर से बेहतर व्यवस्था की गयी है. तरह-तरह के पकवान: मजार के आसपास तरह-तरह के पकवान एवं मिठाई की दुकान सजी हैं. श्रद्धालु तीन दिन दिनों से पकवान एवं मिठाई का लुत्फ उठा रहे हैं. इसमें हलवा, पराठा, पेठा सहित अन्य मिठाई शामिल हैं. वहीं, बच्चों के खिलौने एवं घर की सजावट की सामग्री से सजी दर्जनों दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. देर शाम तक श्रद्धालु परिवार संग उर्स मेले का आनंद लेने में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है