बड़कागांव विधायक की पहल पर खुला दाल-भात केंद्र, खुद विधायक ने बांटा भोजन
बड़कागांव में गरीबों और असहाय लोगों के लिए आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर दाल-भात केंद्र खोला गया. इसकी शुरुआत खुद अंबा प्रसाद ने लोगों को भोजन बांटकर की. विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दाल-भात सब्जी का वितरण किया, साथ ही भोजन करने आए ग्रामीणों के बीच विधायक द्वारा मास्क का भी वितरण भी किया गया.
बड़कागांव : बड़कागांव में गरीबों और असहाय लोगों के लिए आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर दाल-भात केंद्र खोला गया. इसकी शुरुआत खुद अंबा प्रसाद ने लोगों को भोजन बांटकर की. विधायक ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दाल-भात सब्जी का वितरण किया, साथ ही भोजन करने आए ग्रामीणों के बीच विधायक द्वारा मास्क का भी वितरण भी किया गया.
Also Read: झारखंड में एक दिन में रिकॉर्ड 20 कोरोना पॉजिटिव मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 103 हुई
विधायक ने कहा कि बड़कागांव विधानसभा में कई जगह महिलाओं की मदद से दाल-भात योजना चल रही है. बड़कागांव मध्य पंचायत में भी लोगों के समस्या को देखते हुए इसे शुरू किया गया है. जिन पंचायतों में ग्रामीणों को भोजन में परेशानी हो रही है, मुझे सूचित करें. वहां पर दाल-भात योजना आरंभ किया जायेगा.
मुखिया प्रतिनिधि विशुन रजक ने कहा कि बड़कागांव पूर्वी पश्चिमी पंचायत से ज्यादा मध्य पंचायत में गरीबों की संख्या अधिक है. इसलिए इस पंचायत में दाल-भात योजना की यूनिट बढ़ायी जाए. मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार, सुमित कुमार उर्फ अंकित समेत अन्य उपस्थित थे.