झूलते बिजली के तार कर रहे हैं दुर्घटना को आमंत्रित
बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव में बिजली के तार झूल रहे हैं. कई गांव में पुराने बिजली के तार व खंभे लगे हुए हैं.
बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न गांव में बिजली के तार झूल रहे हैं. कई गांव में पुराने बिजली के तार व खंभे लगे हुए हैं. झूलते बिजली तार बड़ा हादसा को आमंत्रित कर रहे हैं. बड़कागांव के अनुसूचित बहुल क्षेत्र अंबेडकर मोहल्ला 40 वर्षों से जर्जर तार झूल रहा है .राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का योजना बनायी गयी थी. लेकिन इस मोहल्ले में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का काम कहीं नहीं दिखाई दे रहा है. आंबेडकर मोहल्ला के लोगों का कहना है कि जो भी तार एवं खंभे लगे वे सब 40 साल पहले के हैं. मोहल्ले के लोगों ने केबल तार लगाने की मांग की है. तार मोहल्ले के कई लोगों के छतों से होकर गुजरा हुआ है. केबल का तार लगाये जाने से हादसे से बचा जा सकता है. बड़कागांव के पीपल नदी, तरीवा नदी, झरीवा नदी, हरदाराबागी कांडतरी खैरातरी ,छावनिया, चौपदार बलिया समेत दर्जनों गांव में जर्जर तार झूल रहे हैं . छावनियां खैरातरी होते हुए कांडतरी तक बिजली के खंभे कई स्थानों में झुके हुए हैं. इन गांवों के खेत खलिहानों के बीच जर्जर बिजली के तार झूल रहे हैं. किसान खेतों में काम करते रहते हैं. अगर बिजली के तार बदला नहीं गया ,तो खेत खलिहानों में तार गिरने से बड़ी घटना घट सकती है. प्रमुख प्रतिनिधि हेमंत भुइयां का कहना है कि चौपदार बलिया में भी कई स्थानो में बिजली के तार झूल रहे हैं. बरसात का दिन आने वाला है.आंधी तूफान से तार टूटकर गिर सकता है. इसकी सूचना में बिजली विभाग को दिया हूं विभाग से आश्वासन मिला है. विगत वर्ष पहले छावनिया में झूलते बिजली तार से मोहर्रम के जुलूस में चोंगा तार से सट जाने के कारण कई लोगों की मौत हो गयी थी. अगर झूलते तार व जर्जर तार को बदला नहीं जायेगा, तो आने वाला समय में लोगों को बड़ी क्षति उठानी पड़ सकती है. क्या कहना है बिजली विभाग जेई का बिजली विभाग जेई अरविंद कुमार का कहना है कि जिन क्षेत्रों से बिजली मिस्त्री द्वारा जर्जर बिजली के तार एवं झूलते हुए तार की सूचना मिलती है, वहां पर हम लोग तार बदलकर मेंटेनेंस करते हैं. जले हुए ट्रांसफार्मर की सूचना मिलती है ,उसे भी शीघ्र लगवाते हैं . क्या कहना है जिला परिषद सदस्यों का बड़कागांव के पश्चिमी जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा ने कहा कि बिजली के जर्जर तार बदलकर केबल तार लगाने एवं झुके हुए बिजली के खंभों को बदलने के लिए लिखित सूचना विभाग को दी हूं ,पर अब तक विभाग की लापरवाही ही दिख रही है .मध्य क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी का कहना है कि क्षेत्र में कोई घटना ना घटे इसीलिए तार को बदलकर केबल तार लगाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है