आपसी सहमति से विवादित रास्ते का मामला सुलझायें : सीओ
मेढकुरी पंचायत के जमुआ गांव में रास्ता विवाद को निबटाने दारू सीओ नवीन कुल्लू और थाना प्रभारी सफीक खान पहुंचे.
दारू.
मेढकुरी पंचायत के जमुआ गांव में रास्ता विवाद को निबटाने दारू सीओ नवीन कुल्लू और थाना प्रभारी सफीक खान पहुंचे. दोनों पक्षों से रास्ता विवाद की समस्या से अवगत हुए. सीओ ने बताया कि गांव में करीब 11 एकड़ गैरमजरूआ खास जमीन है. दोनों पक्षों के बीच इस जमीन को लेकर आपस में विवाद चल रहा है. एक पक्ष ने आने-जानेवाले रास्ते पर रोक लगा दिया है. रास्ते की यह जमीन रैयती बतायी है. सीओ ने दोनों पक्षों से कागजात की मांग की है. इन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर दोनों पक्ष आपस में सहमति बना लें. इसके बाद प्रशासन कार्रवाई करेगा. थाना प्रभारी सफीक खान ने दोनों पक्ष से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. जानकारी के अनुसार जमुआ गांव के एक पक्ष ने 26 जून को एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद को आवेदन देकर रास्ता विवाद मामले को सुलझाने की मांग की थी. एसडीपीओ के आदेश पर जांच टीम विवादित स्थल पर मंगलवार को पहुंचे. मौके पर सीआइ रागनी कच्छप सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है