बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ी

एक रुपये में अपनी रबी फसल का बीमा निर्धारित तिथि तक करा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 8:00 PM

हजारीबाग. जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गयी है. किसान एक रुपये में अपनी रबी फसल का बीमा निर्धारित तिथि तक करा सकते हैं. फसल बीमा होने पर नुकसान होने की स्थिति में भी किसान अपनी आय को सुरक्षित कर सकते हैं. हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि जिला सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय, प्रखंड कार्यालय या कृषि रक्षक टॉल फ्री हेल्प लाइन नंबर 14447 पर संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है. जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि रबी फसल के लिए जिले में दस हजारों किसानों को बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. डीसीओ ने कहा कि रबी फसल में आलू, गेहूं, चना, सरसो फसल का अलग-अलग बीमा किया जा रहा है. प्रत्येक फसल पर एक रुपया का प्रीमियम जमा करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version