खेलो झारखंड प्रतियोगिता शुरू,
कुल 21 तरह की खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे विद्यार्थी
16 प्रखंडों के विजेता छह हजार खिलाड़ी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया शामिल
प्रतिनिधि, हजारीबागजिला स्कूल मैदान में मंगलवार को खेलो झारखंड प्रतियोगिता का उदघाटन डीसी नैंसी सहाय ने किया. इस अवसर पर डीइओ प्रवीन रंजन, डीएसइ आकाश कुमार, एडीपीओ सुनीला लकड़ा, सदर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षक, शिक्षा कर्मी व स्कूली विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद थे. प्रतियोगिता एक अक्टूबर तक चलेगी. इसमें 16 प्रखंडों के विजेता बने सरकारी स्कूलों के लगभग छह हजार खिलाड़ी को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया गया है. ये अंडर-14, 17 व अंडर-19 के (बालक-बालिका) दोनों वर्ग के विद्यार्थी हैं. डीसी ने कहा हेल्दी रूप से आप गेम खेलेंगे. हार जीत एक प्रक्रिया है. आप सभी शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. वहीं, अपने-अपने स्कूल, प्रखंड, जिला और फिर राज्य का नाम रौशन करेंगे. डीसी ने कहा हजारीबाग के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी जिले का नाम रौशन किया है. डीइओ ने कहा कुल 21 तरह की खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. शिक्षा विभाग की ओर से डीईओ ने डीसी को प्रतिक चिन्ह भेंट किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में परविंद कुमार, अजय नारायण दास, अनूप कुमार मेहता, पवन कुमार, सुनील यादव, मधुसूदन सिंह, संजय तिवारी, अश्वनी श्रीवास्तव सहित कस्तूरबा एवं झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय की वार्डन एवं परियोजना कर्मी बड़ी संख्या में लगे हैं. सवेरे का नाश्ता दोपहर के खान का प्रबंध खिलाड़ियों के लिए जिला स्कूल मैदान में किया गया है. पहले दिन विद्यार्थियों ने खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है