शंकर प्रसाद, हजारीबाग : हजारीबाग के जेपी केंद्रीय में गुरुवार की सुबह डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में औचक निरीक्षण किया गया. ये कार्रवाई लोकसभा चुनाव की सुरक्षा के मद्देनजर की गयी. जेल में सात दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और एक सौ से अधिक पुलिस कर्मियों ने डेढ़ घंटा तक सभी वार्डो में सर्च किया. इस दौरान कैदी वार्ड, हॉस्पिटल, कैंटीन, बैरक एवं अन्य जगहों पर निरीक्षण किया गया.
नहीं मिला कोई घातक सामान
पुलिस के अनुसार जेल में कैदियों के वार्ड एवं अन्य स्थानों से कोई भी घातक सामान मिलने की सूचना नहीं है. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की सुरक्षा के मद्देनजर जेल में औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान ये भी देखा गया कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था सही है नहीं. इसके लिए जेल में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा का फुटेज देखी गई.
जेल में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर की हुई जांच
इसके अलावा जेल में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर की भी जांच पड़ताल हुई. साथ ही साथ बंदियों से एक सप्ताह पूर्व मिलने आए परिजनों की तस्वीर को भी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से देखा गया. इस निरीक्षण में डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह, सदर एसडीओ शैलेश कुमार, सदर एसडीपीओ, मुख्यालय डीएसपी, सदर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, कर्रा थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे.
Also Read: हजारीबाग के बड़कागांव से JJMP के सबजोनल कमांडर राजेश समेत 5 उग्रवादी गिरफ्तार