फंदे से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

दोस्त के साथ घर से निकला युवक, फिर आयी बुरी खबर

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 7:58 PM

दुखद : दोस्त के साथ घर से निकला युवक, फिर आयी बुरी खबर कटकमसांडी. हजारीबाग पेलावल ओपी क्षेत्र के छड़वा डैम के समीप एक सुनसान घर से पुलिस ने गुरुवार को एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद किया है. मृतक की पहचान गदोखर गांव के 22 वर्षीय पंकज ठाकुर (पिता स्व रामकुमार ठाकुर) के रूप में हुई है. घटना के बाद मृतक की मां देवंती देवी ने पेलावल ओपी में हत्या का आरोप लगाते मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि 22 जनवरी को मेरे बेटे पंकज कुमार को गदोखर का ही उसका दोस्त बिट्टू उर्फ मंजर आलम (पिता बिनहान अंसारी) दिन के करीब 12 बजे बुला कर ले गया. शाम तक जब पंकज घर नहीं लौटा, तब हम सभी उसकी खोजबीन करने लगे. खोजबीन के दौरान उसका दोस्त बिट्टू उर्फ मंजर आलम ने घटना की जानकारी देते हुए घटना स्थल पर ले गया, जहां पंकज का शव एक घर में फंदे से लटकता मिला. परिजनों को शक है कि उसके दोस्त ने ही घर से बुला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. जानकारी मिलते ही सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, गदोखर मुखिया नारायण साव अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पंकज की मौत पर शोक व्यक्त और पुलिस से इस मामले में त्वरित जांच कर कार्रवाई करने को कहा. विधायक ने कहा कि यदि हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है, तो इसकी निष्पक्ष और गहन जांच होनी चाहिए. इस संबंध में पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि प्रथम दृष्टया फांसी लगाने से मौत होने जैसा प्रतीत हो रहा है, लेेकिन जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सच्चाई का पता चल पायेगा. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल करने में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version