फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव

शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 8:15 PM

हजारीबाग. बड़ाबजार थाना क्षेत्र के चिश्तिया मुहल्ला के 22 वर्षीय बेजेफ अंसारी उर्फ सन्नी अंसारी (पिता सरफुद्दीन अंसारी) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव उसके ही घर में फांसी के फंदे से लटकता पुलिस ने बरामद किया है. बड़ा बाजार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया था.

बडकागांव में मोबाइल की छिनतई

बड़कागांव. बड़कागांव के पकरी बरवाडीह निवासी दशरथ साव ड्यूटी करने बाइक से जा रहे थे. 13 माइल के पास बाइक रोक कर किसी से बात करने लगे. इसी बीच एक व्यक्ति ने उनका मोबाइल छीन कर भाग निकला. घटना शनिवार दोपहर दो बजे की है.

हाइवा का चक्का चोरी करते दो युवकाें को पुलिस ने पकड़ा

बड़कागांव. केरेडारी पुलिस ने हाइवा का चक्का खोल रहे दो युवकों को धर दबोचा, जबकि दो भागने में सफल रहे. पकड़े गये आरोपियों में शेखर कुमार (पिता महावीर महतो) व नंदकिशोर कुमार (पिता सुरेश महतो) शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. बताया कि 20 दिसंबर की रात 10 बजे केरेडारी थाना क्षेत्र के डंभाबागी में स्टाॅफ होटल के पास एक हाइवा खड़ा था. वहां कुछ संदिग्ध स्थिति में दिखे. केरेडारी थाना के रात्रि गश्ती दल एसआई टिंकू कुमार सिंह के नेतृत्व में वहां पहुंचा, तो देखा कि कुछ लोग हाइवा (ओडी09बी 4048) का टायर खोल रहे हैं. पुलिस को देख सभी लोग भागने लगे. एक को पकड़ लिया गया, जबकि दो भाग निकले. इसी बीच बोलेरो में बैठे एक व्यक्ति को भी पकड़ लिया गया. पुलिस ने बोलेरो (जेएच10बीएस 8589) सहित चक्का खोलन में इस्तेमाल करने वाले कई सामान को जब्त कर लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआई टिंकू कुमार सिंह, एएसआई मुकेश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version