प्रसिद्ध तमासिन जलप्रपात में एक जनवरी को डूबे युवक हजारीबाग जिले के सुल्ताना निवासी तफज्जुल अंसारी का शव दस दिनों के बाद सोमवार की सुबह मिला. शव को तमासिन विकास समिति व सुरक्षा समिति के सदस्यों ने देखा. इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला.
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. सूचना पाकर मृतक के परिजन तमासिन जलप्रपात पहुंचे. शव को देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. माहौल गमगीन हो गया. मालूम हो कि तफज्जुल अपने रिश्तेदारों के साथ एक जनवरी को पिकनिक मनाने जलप्रपात पहुंचा, जहां सेल्फी लेने के दौरान पांव फिसल गया और दाह में जा गिरा.
घटना के दूसरे व तीसरे दिन चौपारण के गोताखोरों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. इसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर दो दिन खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल पाया. इसके बाद परिजन व जिला प्रशासन उम्मीद छोड़ दिये थे. दसवें दिन सोमवार को शव को पत्थर में फंसा हुआ देखा गया.
मृतक के परिजनों ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा शव को खोजने में काफी सहयोग मिला. परिजनों ने उक्त स्थल पर किसी भी व्यक्ति से नहीं जाने की अपील की है. जिला प्रशासन से सुरक्षा के दृष्टिकोण से घेराबंदी कराने की मांग की, ताकि किसी का जान नहीं जा सके.